अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ने के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज भारी तेजी देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी-खासी बढ़त लेकर बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1.04 फीसदी या 843 अंक की बढ़त लेकर 82,133 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 4 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.89 फीसदी या 219 अंक की बढ़त लेकर 24,768 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर थे।
इन शेयरों में आया सबसे अधिक उछाल
निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी भारती एयरटेल में 4.51 फीसदी, आईटीसी में 2.30 फीसदी, कोटक बैंक में 2.17 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.94 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.88 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट श्रीराम फाइनेंस में 2.49 फीसदी, टाटा स्टील में 1.30 फीसदी, हिंडाल्को में 1.01 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.99 फीसदी और जेएसडबल्यू स्टील में 0.37 फीसदी दर्ज हुई।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी एफएमसीजी में 1.40 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी आईटी में 0.71 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.74 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.50 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.68 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.84 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.96 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.42 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.66 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.07 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.59 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.17 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.31 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.82 फीसदी और निफ्टी मीडिया में 0.55 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।