Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू शेयर बाजार ने की वापसी, सेंसेक्स 340 अंक उछला, निफ्टी 23100 के पार, ये शेयर चढ़े

घरेलू शेयर बाजार ने की वापसी, सेंसेक्स 340 अंक उछला, निफ्टी 23100 के पार, ये शेयर चढ़े

कारोबार की शुरुआत में एचसीएलटेक में 6% की गिरावट, एंजेल वन में 5% की गिरावट देखी गई है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 14, 2025 9:31 IST, Updated : Jan 14, 2025 9:49 IST
घरेलू शेयर बाजार ने बीते सत्र की भारी बिकवाली के बाद मंगलवार को वापसी की है।
Photo:FILE घरेलू शेयर बाजार ने बीते सत्र की भारी बिकवाली के बाद मंगलवार को वापसी की है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर 343.1 अंकों की बढ़त के साथ 76,673.11 अंकों पर कारोबार कर रहा था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 110.45 अंकों की बढ़त के साथ 23196.40 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में निफ्टी पर एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, एसबीआई सबसे ज्यादा लाभ में दिखे, जबकि एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचयूएल, टीसीएस, अपोलो हॉस्पिटल्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की तेजी आई है।

इससे पहले सोमवार की उथल-पुथल के बाद, मंगलवार के सत्र की शुरुआत बीएसई सेंसेक्स ने मामूली 5.74 अंक की बढ़त के साथ 76,335.75 पर की थी। निफ्टी 79.95 अंक की बढ़त के साथ 23,165.90 पर खुला था।

खबरों में हैं ये कंपनियां

एचसीएल टेक ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी, 2025 तय की है जबकि पेमेंट डेट 24 जनवरी, 2025 है। सज्जन जिंदल प्रमोटेड जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू सीमेंट को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय बजट से पहले ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि उसे नए वित्त वर्ष में सरकारी पूंजीगत व्यय वृद्धि में मंदी की आशंका है।

एशियाई शेयरों में मिलाजुला कारोबार

मंगलवार को एशियाई शेयरों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 सुबह के कारोबार में 1.8% गिरकर 38,469.58 पर आ गया, जो सोमवार को छुट्टी के बाद फिर से खुला। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.4% बढ़कर 8,220.50 पर पहुंच गया। एपी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया का कोस्पी थोड़ा बदला, जो 0.1% से भी कम की गिरावट के साथ 2,489.33 पर आ गया।

हांगकांग का हैंग सेंग 1.5% बढ़कर 19,163.92 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई कंपोजिट 2.2% बढ़कर 3,229.99 पर पहुंच गया। वॉल स्ट्रीट पर, एसएंडपी 500 में 0.9% की पिछली गिरावट को मिटाने के बाद 0.2% की वृद्धि हुई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 358 अंक या 0.9% चढ़ा, जबकि बिग टेक शेयरों की कमजोरी ने नैस्डैक कंपोजिट को 0.4% की गिरावट पर ला दिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement