Sensex and Nifty Live Update: आज शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बंद होते वक्त सेंसेक्स 223 अंकों की गिरावट के साथ 62,625 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 71 अंक लुढककर 18,563 पर चला गया। बता दें कि शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत हफ्ते के आखिरी दिन पॉजिटिव मूड में हुई। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) निफ्टी (Nifty) हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। आज सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं 11 शेयर लाल निशान पर थे। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 135.43 अंक चढ़कर 62,984.07 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 42.1 अंक बढ़कर 18,676.65 पर था। इससे पहले कल के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 294.32 अंक टूटकर 62,848.64 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 82.65 अंक गिरकर 18,643.75 अंक पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में थी हलचल
बाजार की तेजी में ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल सबसे बड़े लाभार्थी रहे। दूसरी ओर टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट हुई। आज टाइटन, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और एलएंडटी के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर के हिंदुस्तान लीवर और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर हैं। वहीं आईटी शेयरों जैसे विप्रो और इंफोसिस नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।