घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को नए साल के आगाज का स्वागत किया और उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क, सेंसेक्स 368.4 अंक की तेज उछाल के साथ 78,507.41 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 भी 98.1 अंकों की तेजी के साथ कारोबार के आखिर में 23742.90 के लेवल पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार ने नए साल 2025 के पहले दिन एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) जैसे चुनिंदा दिग्गजों के नेतृत्व में लगभग आधा प्रतिशत की बढ़त हासिल की।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए। कारोबार के आखिर में टॉप निफ्ची गेनर के तौर पर दावणगेरे शुगर कंपनी लिमिटेड, फ़ोस इंडिया लिमिटेड, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (इंडिया) लिमिटेड, टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड और स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड के शेयर रहे। जबकि, टॉप लूजर के तौर पर टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, डीएसजे कीप लर्निंग लिमिटेड, टाइम्सकैन लॉजिस्टिक्स (इंडिया) लिमिटेड और कैन फिन होम्स लिमिटेड के शेयर उभरे।
बीएसई पर लिस्टेड 4,064 शेयरों में से 2,741 में तेजी आई, 1,226 में गिरावट आई और 97 में कोई बदलाव नहीं हुआ। साथ ही 374 शेयरों ने अपना ऊपरी सर्किट छुआ, जबकि 205 शेयरों ने अपना निचला सर्किट छुआ। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5% और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1% चढ़ा। बीएसई एसएमई आईपीओ इंडेक्स ने भी 1.7% की जोरदार बढ़त दर्ज की।
2024 में सेंसेक्स 8.16% उछला
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को ₹4,645.22 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.88% बढ़कर 74.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यहां बता दें, पूरे 2024 में सेंसेक्स 5,898.75 अंक या 8.16% उछला और निफ्टी 1,913.4 अंक या 8.80% बढ़ा है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि दिसंबर 2024 में कुल थोक बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 1,78,248 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,37,551 यूनिट थी।
सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में तेजी रही। टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, जोमैटो, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टेक महिंद्रा में गिरावट दर्ज की गई।