Share Market: भारतीय शेयर बाजार एक दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को मजबूती के साथ खुला है। सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी 17,770 के पार कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 304.28 अंकों की तेजी के साथ 59,765 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 80.65 अंक के उछाल के साथ 17,770 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 में तेजी देखने को मिल रही है।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल और टाटा स्टील में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सोल और शंघाई बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर तोक्यो और हांगकांग ने लाल निशान में थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में सोमवार को शेयर बाजार बंद रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक शुक्रवार को 130.18 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,462.78 पर बंद हुआ था। इस दौरान निफ्टी 39.15 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 17,698.15 पर बंद हुआ। इसबीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 94.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 3,040.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
बैंक और ऑटो सेक्टर में तेजी
शुरुआती बाजार में बैंकिंग, ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर आटो इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है। रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी तेजी है। हालांकि, मेटल इंडेक्स लाल निशान में हैं। आईटी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। महिंद्रा और मारुति के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक तेजी देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजारों में भी तेजी
अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। मेरिकी बाजार साढ़े तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। डाओ जोंस दिन के निचले स्तर से 300 अंक संभलकर 150 अंक जबकि NASDAQ करीब 100 अंकों की तेजी के साथ क्लोज हुए। बंद हुआ। बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में FPI ने नकद में 3040 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने नकद में 839 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
कंपनियों के पूंजीकरण में आया था उछाल
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,56,247.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण चढ़ गया। वहीं इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। मंगलवार को ‘मुहर्रम’ पर बाजार बंद रहे थे। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 66,772.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,81,028.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।