Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बंपर कमाई के दिख रहे संकेत, इस हफ्ते भी बाजार निवेशकों को देगा मालामाल होने का मौका

बंपर कमाई के दिख रहे संकेत, इस हफ्ते भी बाजार निवेशकों को देगा मालामाल होने का मौका

Sensex and Nifty: आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट का मानना है कि विदेशी निवेश और रुपये के मजबूती बाजार को बल देता हुआ दिख रहा है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jul 17, 2023 8:23 IST, Updated : Jul 17, 2023 13:42 IST
Sensex and Nifty
Photo:FILE Sensex and Nifty

Share Market in India: शेयर बाजार में आज निवेशक फिर से पैसा बना सकते हैं। विदेशों से भारत में जारी निवेश और डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। भारतीय बाजार में एफआईआई के पैसा डालने के पीछे कई कारण हैं, जिसमें से एक मंदी के चलते डगमगाई विश्व की अर्थव्यवस्था में मजबूत स्थिति में देश का खड़ा होना भी है। भारतीय रुपये को कई देशों में स्वीकार्यता भी मिल रही है। यूपीआई अब सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं रह गया है। कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक रुख और विदेशी कोषों के प्रवाह से तय होगी। इस समय स्थानीय शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड स्तर पर है। 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता बताते हैं कि शुक्रवार को हमने देखा कि निफ्टी और सेंसेक्स ने फिर से नई ऊंचाई बनाई। सकारात्मक संकेत और एफआईआई की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। चंद्रयान 3 की सफल लॉन्चिंग ने बाजार में धूम मचा दी। रुपये में मजबूती और डॉलर में कमजोरी से अर्थव्यवस्था को सहारा मिल रहा है। आईटी शेयरों, स्मॉल कैप और मिड कैप में रिकवरी से सूचकांक में तेजी को समर्थन मिल रहा है। 

  1. Buy mcx crudeoil july at 6100 SL 6000 TARGET 6300
  2. Buy MCX GOLD Aug at 59000 SL 58700 TARGET 59600
  3. Buy MCX SILVER SEPT 75400 SL 74800 TARGET 76200
  4. BUY MCX COPPER JULY AT 735 SL 729 TARGET 745
  5. BUY NSE NIFTY AT 19500 SL 19400 TARGET 19700
  6. BUY BANKNIFTY AT 44500 SL 44200 TARGET 45000
  7. BUY SENSEX AT 65700 SL 65400 TARGET 66400
  8. SELL  USDINR AT 82.40 SL 82.60 TARGET 81.90

इधर से भी दब सकता है ट्रिगर

आज हफ्ते का पहला दिन है। ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी के साथ बाजार फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। यही हाल गिफ्ट निफ्टी और डाओफ्यूचर्स का भी है शुक्रवार को अमेरिकी MARKETS मिले-जुले रहे थे। हालांकि भारतीय बाजर में तेजी देखी गई थी। वैश्विक मोर्चे पर चीन सोमवार को अप्रैल-जून तिमाही के आर्थिक वृद्धि के आंकड़े जारी करेगा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भारतीय बाजार में लिवाल बने हुए हैं। एफपीआई वित्तीय, वाहन, पूंजीगत सामान, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में लगातार निवेश कर रहे हैं। एफपीआई की खरीदारी ने सेंसेक्स और निफ्टी को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में मदद की है।

ये भी पढ़ें: Yearly Return के आंकड़े बता रहे कि कहां निवेश करने से होगी बंपर कमाई?

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement