Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market Holidays 2025: अगले साल कितने दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Share Market Holidays 2025: अगले साल कितने दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

भारतीय शेयर बाजार प्रत्येक शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। साल 2025 में कुल 52 शनिवार और 52 रविवार पड़ रहे हैं। यानी अगले साल शेयर बाजार 52 शनिवार, 52 रविवार और 14 त्योहार के मौके पर कुल 118 दिन बंद रहेंगे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 31, 2024 15:57 IST, Updated : Dec 31, 2024 15:57 IST
share market, share market holidays, share market holidays in 2025, stock market, stock market holid
Photo:PTI बीएसई और एनएसई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

Share Market Holidays 2025: साल 2024 को खत्म होने में अब सिर्फ ही घंटों का समय रह गया है, जिसके बाद नए साल 2025 का आगाज हो जाएगा। इस साल जबरदस्त उतार-चढ़ाव का शिकार रहे भारतीय शेयर बाजार को नए साल से काफी उम्मीदें हैं। यहां हम अगले साल 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों के बारे में जानेंगे। साल 2025 में शनिवार और रविवार के अलावा शेयर बाजार अलग-अलग त्योहार के मौकों पर 14 दिन और बंद रहेंगे।

बीएसई और एनएसई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई ने साल 2025 में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। बीएसई और एनएसई द्वारा शेयर की गई छुट्टियों की लिस्ट एक जैसी है। शेयर बाजार एक्सचेंजों द्वारा शेयर की गई छुट्टियों की लिस्ट इस प्रकार है-

इन त्योहारों पर बंद रहेंगे शेयर बाजार

  • शिवरात्रि, बुधवार, 26 फरवरी
  • होली, शुक्रवार, 14 मार्च
  • ईद-उल-फितर, सोमवार, 31 मार्च
  • महावीर जयंती, गुरुवार, 10 अप्रैल
  • अंबेडकर जयंती, सोमवार, 14 अप्रैल
  • गुड फ्राइडे, शुक्रवार, 18 अप्रैल
  • महाराष्ट्र दिवस, गुरुवार, 1 मई
  • स्वतंत्रता दिवस, शुक्रवार, 15 अगस्त
  • गणेश चतुर्थी, बुधवार, 27 अगस्त
  • दशहरा/गांधी जयंती, गुरुवार, 2 अक्टूबर
  • दीपावली (लक्ष्मी पूजन), मंगलवार, 21 अक्टूबर
  • दीपावली बलिप्रतिपदा, बुधवार, 22 अक्टूबर
  • प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरू नानक देव, बुधवार, 5 नवंबर
  • क्रिसमस, गुरुवार, 25 दिसंबर

2025 में कुल 118 दिन बंद रहेंगे बैंक

बताते चलें कि भारतीय शेयर बाजार प्रत्येक शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। साल 2025 में कुल 52 शनिवार और 52 रविवार पड़ रहे हैं। यानी अगले साल शेयर बाजार 52 शनिवार, 52 रविवार और 14 त्योहार के मौके पर कुल 118 दिन बंद रहेंगे। शेयर बाजार में जिस दिन छुट्टी होती है, उस दिन वहां किसी भी तरह का कोई भी कारोबार नहीं होता है। हालांकि, पूरे साल में सिर्फ दीपावली ऐसा त्योहार होता है, जिस दिन शेयर बाजार स्पेशल ट्रेडिंग सेशन (मुहूर्त ट्रेडिंग) के लिए शाम को 1 घंटे के लिए खुलता है। इस दौरान बाजार में आम दिनों की तरह कारोबार होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement