Highlights
- 51,597.84 पर बंद हुआ बीएसई सेंसेक्स
- 15,350.15 अंक पर बंद हुआ एनएसई निफ्टी
- लॉर्ज कैप स्टॉक में अच्छी रिकवरी देखने को मिली
Share Market में छह दिन से जारी गिरावट पर सोमवार को ब्रेक लग गया। बीएसई सेंसेक्स 237.42 अंक की बढ़त लेकर 51,597.84 पर और निफ्टी 56.65 अंक चढ़कर 15,350.15 अंक पर बंद हुआ। बाजार हो हरे निशान में लाने में मुख्य योगदान आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी स्टॉक का रहा। आईटीसी, टीसीएस, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में आज तेजी दर्ज की गई।
मेटल और सरकारी बैंक के शेयर में गिरावट
बाजार में भले तेजी रही लेकिन निफ्टी सेक्टोरल के 11 इंडेक्स में से 7 में गिरावट और सिर्फ 4 में बढ़त रही। सबसे ज्यादा 3.90% की गिरावट मेटल इंडेक्स में रही। मेटल शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद मीडिया और सराकरी बैंकों के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट रही। वहीं, रियल्टी में 1.83% की गिरावट रही। जबकि एफएमसीजी में 1.80% की बढ़त रही।
हरे में खुलने के बाद लाल में लौटा था बाजार
सोमवार को सुबह तेजी के साथ खुलने के बाद शेयर बाजार में तुरंत गिरावट देखने को मिली थी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सूचकांक 253.69 अंक की तजी के साथ 51,614.11 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 69.6 अंक बढ़कर 15,363.10 पर पहुंच गया। हालांकि, प्रमुख सूचकांक हालांकि इस तेजी को बरकरार नहीं रख सके और थोड़ी देर में ही लाल निशान में कारोबार करने लगे।