SHARE MARKET CLOSING BELL: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 760.37 अंक उछलकर 54,521.15 और एनएसई निफ्टी 229.30 अंक की बढ़त के साथ 16,278.50 अंक पर हुआ। पॉजिटिव ग्लोबल संकेत के चलते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसका असर आज भारीतय बाजार पर देखने को मिला। भारतीय बाजार लंबे समय के बाद अच्छी तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजारों को अच्छे नतीजों, मजबूत इकोनॉमी डेटा और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बहुत आक्रामक बढ़ोतरी ना करने की उम्मीद के चलते सपोर्ट मिला था।
इन शेयरों में लौटी जबरदस्त तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में डॉ.रेड्डीज लैब, एचडीएफसी बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी शामिल हैं।
आईटी कंपनियों के दम पर बाजार में और मजबूती आई
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के बुनियादी शोध प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुला। दोपहर के कारोबार में आईटी, प्रौद्योगिकी और पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में और मजबूती आई। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा जैसे बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को समर्थन मिला।’’ एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग उल्लेखनीय रूप से लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.18 प्रतिशत उछलकर 103.4 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी है। उन्होंने शुक्रवार को 1,649.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
अच्छी तेजी के साथ खुला था बाजार
सोमवार को भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुला था। सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, विप्रो, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में, शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 344.63 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 53,760.78 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.55 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,049.20 अंक पर बंद हुआ था।