Share Market Closing 30th October, 2024: हफ्ते के तीसरे दिन यानी आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज 80,237.85 अंकों पर खुला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 79,821.99 अंकों के इंट्राडे से लेकर 80,435.61 अंकों के इंट्राडे हाई तक का सफर तय किया। इसी तरह निफ्टी 50 भी 24,371.45 अंकों पर खुलने के बाद 24,307.30 अंकों के इंट्राडे लो से 24,498.20 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंचा।
426.85 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
आज लाल निशान में खुले शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली थी लेकिन अंत में एक बार फिर बिकवाली हावी होने पर बाजार नुकसान में आ गया और बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 426.85 अंकों की गिरावट के साथ 79,942.18 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 50 भी 126.00 अंकों की गिरावट के साथ 24,340.85 अंकों पर बंद हुआ।
लाल निशान में बंद हुए आधे से ज्यादा कंपनियों के शेयर
कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स की 30 में से 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 की भी 50 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 31 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।
इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए, जबकि इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। इंडसइंड बैंक के शेयर 1.81 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.69 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.77 प्रतिशत, आईटीसी 0.72 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक 1.52 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.32 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.28 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.23 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.20 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के शेयर 1.13 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए।