Share Market Closing 10th January, 2025: भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर कोहराम मच गया। शुक्रवार को मार्केट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हरे निशान में खुला बाजार आज कई बार रंग बदलता नजर आया और आखिर में गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 241.30 अंकों की गिरावट के साथ 77,378.91 अंकों पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 95.00 अंकों की गिरावट के साथ 23,431.50 अंकों पर बंद हुआ। हालांकि, आज आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
77,919.70 से गिरकर 77,099.55 अंकों तक पहुंचा सेंसेक्स
गुरुवार को सेंसेक्स 77,620.21 अंकों पर बंद हुआ था और आज बढ़त के साथ 77,682.59 अंकों पर खुला। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77,099.55 अंकों के इंट्राडे लो से 77,919.70 अंकों के इंट्राडे हाई तक का सफर तय किया। इससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज बाजार में कितना उतार-चढ़ाव आया। सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी आज जबरदस्त ऊंच-नीच देखने को मिली। शुक्रवार को निफ्टी ने 23,596.60 अंकों के इंट्राडे हाई से 23,344.35 अंकों के इंट्राडे लो तक पहुंचा।
आईटी सेक्टर के शेयरों में तूफानी तेजी
हफ्ते के आखिरी दिन, सेंसेक्स की 30 में 21 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। जबकि, 8 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में हुए। हरे निशान में बंद होने वाले 8 में से 4 आईटी के शेयर थे। टीसीएस के शेयर आज सबसे ज्यादा 5.67 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा, टेक महिंद्रा के शेयर 3.63 प्रतिशत, एचसीएल टेक 3.13 प्रतिशत, इंफोसिस 2.55 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.55 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.51 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.26 प्रतिशत और एनएंडटी के शेयर 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
इन शेयरों में दर्ज की गई भयानक गिरावट
बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 4.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही, एनटीपीसी के शेयर 3.78 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.57 प्रतिशत, एसबीआई 2.26 प्रतिशत, सनफार्मा 2.25 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.95 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.89 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.80 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.67 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.65 प्रतिशत, टाइटन 1.40 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.31 प्रतिशत, आईटीसी 1.18 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.13 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.10 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।