Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू शेयर बाजार की वापसी, सेंसेक्स 227 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 23,800 के पार, ये स्टॉक्स लहराए

घरेलू शेयर बाजार की वापसी, सेंसेक्स 227 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 23,800 के पार, ये स्टॉक्स लहराए

बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा था, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत ऊपर देखे गए। ऑटो, फार्मा, मीडिया सेक्टर में मजबूती दिखी। रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, मेटल इंडेक्स कमजोर दिखे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 27, 2024 16:04 IST, Updated : Dec 27, 2024 16:23 IST
निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा लाभ वाले स्टॉक्स के तौर पर डॉ रेड्डीज लैब्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, आयशर मो
Photo:FILE निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा लाभ वाले स्टॉक्स के तौर पर डॉ रेड्डीज लैब्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस दिखे।

लगातार गिरावट के रुख के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार ने वापस की और तेजी के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 226.59 अंक की तेज उछाल के साथ 78,699.07 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 भी 63.2 अंकों की तेजी के साथ कारोबार के आखिर में 23,813.40 के लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा लाभ वाले स्टॉक्स के तौर पर डॉ रेड्डीज लैब्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस कारोबार करते दिखे, जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई, ओएनजीसी, कोल इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट दर्ज की गई।

ऑटो, फार्मा, मीडिया सेक्टर में मजबूती

खबर के मुताबिक, बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा था, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत ऊपर देखे गए। ऑटो, फार्मा, मीडिया सेक्टर में मजबूती दिखी। रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, मेटल इंडेक्स कमजोर दिखे। सेंसेक्स आज अपने पिछले बंद स्तर 78,472.48 के मुकाबले 78,607.62 पर खुला और अपने इंट्राडे हाई और लो को क्रमशः 79,043.15 और 78,598.55 पर छू गया। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.30 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में एक प्रतिशत की तेजी आई। निफ्टी बैंक में 0.27 प्रतिशत और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.49 प्रतिशत की तेजी आई। हालांकि, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.89 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी मेटल, ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स में एक प्रतिशत तक टूटा।

एशियाई बाजारों में तेजी का रुख

शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही। कमजोर येन के चलते जापानी शेयरों में तेजी रही। जापान का निक्केई सूचकांक 1.8 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। सियोल में, शुक्रवार सुबह वॉन के 16 साल के निचले स्तर 1,480.20 प्रति अमेरिकी डॉलर पर गिरने के बाद बाजार 1.02 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। एशिया में शंघाई, मुंबई, मलेशिया, ताइपे, सिंगापुर, सिडनी और बैंकॉक सभी हरे निशान में थे। हांगकांग स्थिर था, जबकि मनीला नीचे था। लंदन नीचे था जबकि फ्रैंकफर्ट और पेरिस दोनों यूरोपीय व्यापार के शुरुआती दौर में ऊपर थे। 0800 GMT के आसपास टोक्यो - निक्केई 225, 1.8 प्रतिशत बढ़कर 40,281.16 अंक पर था। हैंग सेंग, 0.1 प्रतिशत बढ़कर 20,116.93 पर था। शंघाई - कम्पोजिट, 0.1 प्रतिशत बढ़कर 3,400.14 पर था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement