Share Market Closed: आज शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी और सेंसेक्स ने नुकसान में कारोबार बंद किया है। सेंसेक्स 347 अंक गिरकर 65,340 पर तथा निफ्टी 108 अंक कमजोर होकर 19,434 पर चला गया है। बता दें कि शेयर बाजार में आज सपाट शुरुआत के बाद सुबह अचानक गिरावट देखी गई। हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही और सेंसेक्स शुरुआती मिनटों में ही 160 अंक लुढ़क गया। अमेरिका और दुनिया के अन्य बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते बाजार में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है। सुबह BSE सेंसेक्स 165.65 अंकों की गिरावट के साथ 65,522.53 पर कारोबार कर रहा था। वहीं NSE का निफ्टी 50.75 अंक टूटकर 19,492.35 पर ट्रेड कर रहा है।
गुरुवार को गिरकर बंद हुआ बाजार
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स करीब 308 अंक टूट गया। मौद्रिक समीक्षा में बैंकों से अतिरिक्त नकदी लेने की अप्रत्याशित घोषणा के बाद बाजार नीचे आया। अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक थोड़े सतर्क भी रहे। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 307.63 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,688.18 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने शेयर मार्केट वालों को दिया टिप, भाषण खत्म होने से पहले ही सच हो गया; पढ़ें रिपोर्ट