साल के आखिरी कारोबारी दिन भी घरेलू शेयर बाजार ने निवेशकों को निराश किया और गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार को कारोबार के आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स 109.12 अंक की गिरावट के साथ 78,139.01 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सपाट कारोबार में 13.25 अंक की बढ़त के साथ 23,658.15 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी आखिर में 65.75 अंक की गिरावट के साथ 50,887.00 के लेवल पर टिका। 30 ब्लू-चिप पैक में से, टेक महिंद्रा, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचसीएल टेक्नोलॉजीज मंगलवार को सबसे ज्यादा पिछड़े। कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स लाभ में रहे।
इस साल मार्केट में इतनी ही बढ़त रही
खबर के मुताबिक, साल 2024 में निफ्टी ने करीब 9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, जबकि सेंसेक्स ने 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। इस साल स्मॉल और मिडकैप शेयरों वाले व्यापक बाजार ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांकों में 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते सोमवार को 1,893.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई में गिरावट रही, जबकि हांगकांग में तेजी रही। नए साल की छुट्टियों के कारण टोक्यो और सियोल में बाजार बंद रहे। यूरोपीय बाजारों में ज्यादातर तेजी रही। सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत बढ़कर 74.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एशियाई बाजार में कैसा रहा रुख
मंगलवार को एशियाई शेयरों में साल के आखिर में कारोबार में गिरावट आई, जिसमें निवेशकों ने 2025 में अमेरिका में ब्याज दरों में भारी कटौती के अपने दांव को कम कर दिया है और आने वाले ट्रम्प प्रशासन के लिए तैयार हैं, जबकि डॉलर अन्य मुद्राओं के मुकाबले मजबूत बना हुआ है। चीन का ब्लू-चिप सीएसआई 300 सूचकांक स्थिर रहा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.3 प्रतिशत अधिक रहा।