बढ़ती हुई वैश्विक अस्थिरता के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़ी बिकवाली देखने को मिली। मुख्य सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 900.91 अंक या 1.41 प्रतिशत गिरकर 63,148.15 अंक और एनएसई निफ्टी 264.90 अंक या 1.39 प्रतिशत गिरकर 18, 857. 25 अंक पर गिरा।
आज के कारोबारी सत्र में गिरावट का सबसे ज्यादा असर लार्ज और मिडकैप शेयर पर देखने को मिला। हालांकि, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट सीमित थी। निफ्टी100 इंडेक्स 1.33 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.16 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स0 0.34 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ है। सेक्टर आधार पर बात करें तो ऑटो, आईचटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, और रियल्टी इंडेक्ट में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के टॉप लूजर्स और गेनर्स?
सेंसेक्स में आज 30 में से 25 शेयर गिरकर बंद हुए हैं। एक्सिस बैंक, आईटीसी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी ही हरे निशान में बंद हुए हैं। एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, टाइटन, जेएसडब्लू स्टील, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एलएंडटीस, एसबीआई, टीसीएस, सन फार्मा, रिलायंस, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, विप्रो, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और एचयूएल गिरकर बंद हुए।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में तेजी रही। यूरोप के अधिकांश बाजारों में दोपहर के सत्र में बड़ी गिरावट देखी जा रही थी। बुधवार को अमेरिकी बाजार भी गिरकर बंद हुए थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत गिरकर 89.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) एक बार फिर बिकवाल हो गए हैं। विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 4,236.60 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वहीं, डॉलर इंडेक्स हल्की तेजी के साथ 106.066 अंक पर था।