भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान में बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मुख्य सूचकांकों में गिरावट देखी गई है। बीएसई सेंसेक्स 283.60 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,591.33 अंक और निफ्टी50 90.45 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,989.15 अंक पर बंद हुआ।
बाजार में आज के सत्र में लार्ज कैप शेयरों में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की तुलना में ज्यादा गिरावट हुई। निफ्टी 100 इंडेक्स 0.49 प्रतिशत, निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.07 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप50 इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेक्टर के हिसाब से बता करें तो आज निफ्टी सरकारी बैंक, फार्मा, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में खरीदारी हुई है। वहीं, ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, मेटल, एफएमसीजी और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, एसबीआई और भारतीय एयरटेल की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, टाटा मोटर्स, बजाजा फाइनेंस, विप्रो, एमएंडएम, एचयूएल, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, नेस्ले, मारुति सुजुकी, जेएसडब्लू स्टील, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और एलएंडटी में दबाव देखा गया है।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों का हाल मिलाजुला रहा। टोक्यो, शंघाई, ताइपे और सियोल के बाजार हरे निशान में बंद हुए है। वहीं, बैंकॉक और हांगकांग के बाजारों पर दबाव देखा गया। कल के सत्र में अमेरिका के बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। खबर लिखे जाने तक यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। एफआईआई की ओर से 696 करोड़ रुपये की बिकवाली मंगलवार के सत्र में की गई थी।
बाजार की ओपनिंग
भारतीय बाजार की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 63,786 अंक और निफ्टी 25 अंक गिरकर 19,055 के लेवल पर खुला था। सेंसेक्स बीते सत्र यानी मंगलवार को 237.72 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 63,874.93 अंक और एनएसई निफ्टी 61.30 अंक या 0.32 प्रतिशत लुढ़ककर 19,079.60 अंक पर बंद हुआ था।