शेयर बाजार में निवेशकों की इन दिनों खूब कमाई हो रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड बढ़त बना रहे हैं। आज बाजार बंद होते वक्त सेंसेक्स 390 अंक उछलकर 61,045 पर चला गया, वही हाल निफ्टी का भी रहा। 117 प्वाइंट की उछाल के साथ 19,117 पर बंद हुआ है।
सुबह से ही मार्केट में तेजी
मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी के साथ कारोबार शुरु किए। आज सुबह सेंसेक्स 62 अंक मजबूत होकर 60718 पर खुला। वहीं निफ्टी 21 अंक उछल कर 18074 पर कारोबार शुरु किया। प्रमुख सेक्टर की बात करें तो आईटी और इंफ्रा सेक्टर में तेजी देखी देखने को मिली हैं। प्रमुख शेयरों की बात करें तो इस समय टाटा स्टील, HCL टेक्नोलॉजी, विप्रो, भारती एयरटेल जैसे शेयरों में तेजी दिख रही है। वहीं, ICICI बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस जैसे शेयरो में गिरावट है।