Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रेखा झुनझुनवाला समर्थित Baazar Style Retail का शेयर हुआ लिस्ट, जानिए निवेशकों को कितना हुआ फायदा

रेखा झुनझुनवाला समर्थित Baazar Style Retail का शेयर हुआ लिस्ट, जानिए निवेशकों को कितना हुआ फायदा

बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ को बीते मंगलवार बोली के अंतिम दिन 40.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 835 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: September 06, 2024 11:44 IST
शेयर न्यूज- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर न्यूज

Baazar Style Retail IPO Listing : बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर आज शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गये हैं। रेखा झुनझुनवाला समर्थित खुदरा परिधान विक्रेता के शेयर ने अपने इश्यू प्राइस 389 पर रहते हुए शुक्रवार को बाजार में सपाट शुरुआत की। बीएसई और एनएसई दोनों पर यह शेयर 389 रुपये पर लिस्ट हुआ है। बाद में बीएसई पर यह 7.18 प्रतिशत उछलकर 416.95 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 7.19 प्रतिशत बढ़कर 417 रुपये पर रहा। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,022 करोड़ रुपये रहा।

40 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) को बीते मंगलवार बोली के अंतिम दिन 40.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 835 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। नए इश्यू से हासिल राशि में से 146 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण के भुगतान के लिए किया जाएगा। शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने अपना कारोबार जून, 2013 में शुरू किया था। बाजार स्टाइल रिटेल पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक फैशन रिटेलर के रूप में काम करती है। कंपनी बच्चे, बड़े, बूढ़ों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़े बेचती है। कंपनी का कारोबार 9 राज्यों में फैला है और उसके कुल 162 स्टोर हैं।

बाजार में बड़ी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे बीएसई सेंसेक्स 1.01 फीसदी या 833 अंक गिरकर 81,366 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.99 फीसदी या 248 अंक गिरकर 24,896 पर ट्रेड करता दिखा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement