Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार ने फिर किया निराश, सेंसेक्स 528 अंक गोता लगाकर बंद, निफ्टी 23,600 से नीचे, ये स्टॉक्स लुढ़के

शेयर बाजार ने फिर किया निराश, सेंसेक्स 528 अंक गोता लगाकर बंद, निफ्टी 23,600 से नीचे, ये स्टॉक्स लुढ़के

आईटी दिग्गज कंपनी टीसीएस के तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के आय परिणाम आने से पहले उसके शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई। परिणाम आज जारी होने वाले हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 09, 2025 15:52 IST, Updated : Jan 09, 2025 16:00 IST
9 जनवरी को 13 में से 12 सूचकांक लाल निशान में गिर गए। इस रुझान के उलट FMCG इंडेक्स में तेजी दिखी।
Photo:FILE 9 जनवरी को 13 में से 12 सूचकांक लाल निशान में गिर गए। इस रुझान के उलट FMCG इंडेक्स में तेजी दिखी।

घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को फिर निवेशकों को निराश किया और बड़ी चपत भी लगाकर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क, सेंसेक्स 528.28 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 77,620.21 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 भी 162.45 अंक फिसलकर कारोबार के आखिर में 23742.90 के लेवल पर बंद हुआ। आज के कारोबार में एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा करीब 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज, लोढ़ा और ओबेरॉय रियल्टी जैसी बड़ी कंपनियों ने इंडेक्स को नीचे गिराया।

रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 85. 87 (अनंतिम) पर बंद

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की बढ़त के साथ 85. 87 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू इक्विटी में लगातार बिकवाली और विदेशी पूंजी के आउटफ्लो ने स्थानीय इकाई पर दबाव बनाए रखा, जबकि अमेरिका में बेहतर व्यापक आर्थिक संभावनाओं से डॉलर मजबूत हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया 85. 94 के अपने ऐतिहासिक निम्न स्तर पर खुला और 85. 84 के इंट्रा-डे पीक को छूने से पहले सत्र की समाप्ति पर डॉलर के मुकाबले 85. 87 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 4 पैसे अधिक था।

दुनिया भर के शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख

गुरुवार को दुनिया भर के शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला, क्योंकि अमेरिका के नवीनतम आर्थिक आंकड़ों ने वॉल स्ट्रीट पर तनाव को कम किया। अमेरिकी वायदा बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें एसएंडपी 500 का अनुबंध 0.2% नीचे आया और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.1% से भी कम की गिरावट दर्ज की गई। पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस मनाने के लिए गुरुवार को अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। शुरुआती यूरोपीय कारोबार में, जर्मनी का DAX 0.2% गिरकर 20,285.80 पर आ गया, जबकि पेरिस में CAC 40 लगभग अपरिवर्तित रहा, जो 7,454.28 पर था। एपी की खबर के मुताबिक, ब्रिटेन का FTSE 100 0.6% बढ़कर 8,302.33 पर पहुंच गया। निक्केई 225 सूचकांक 0.9% गिरकर 39,605.09 पर आ गया, जबकि डॉलर जापानी येन के मुकाबले फिसल गया। बुधवार देर रात 158.36 से नीचे एक डॉलर ने 158.08 येन खरीदे।

हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.2% गिरकर 19,240.89 पर आ गया, जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.6% गिरकर 3,211.39 पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.2% गिरकर 8,329.20 पर आ गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.1% से कम बढ़कर 2,521.90 पर पहुंच गया। ताइवान का ताइएक्स 1.4% गिरा और भारत में सेंसेक्स 0.7% नीचे रहा। बैंकॉक में, एसईटी 1.8% फिसला। एसएंडपी 500 में 0.2% की वृद्धि हुई और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.3% की वृद्धि हुई। नैस्डैक कंपोजिट में 0.1% की गिरावट आई। छोटे शेयरों का रसेल 2000 सूचकांक 0.5% गिर गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement