Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 81,508 पर बंद, निफ्टी भी टूटा, इन स्टॉक्स में दिखी हलचल

शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 81,508 पर बंद, निफ्टी भी टूटा, इन स्टॉक्स में दिखी हलचल

आज कारोबार की शुरुआत में एलएंडटी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स निफ्टी पर प्रमुख लाभ पाने वाले स्टॉक्स रहे, तो वहीं, टाटा कंज्यूमर, एचयूएल, नेस्ले, टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में गिरावट देखी गई।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 09, 2024 15:42 IST, Updated : Dec 09, 2024 16:09 IST
निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 12वें सत्र के लिए अपनी तेजी जारी रखी, जो 0.19% बढ़कर 19,528 पर पहुंच गया।
Photo:FILE निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 12वें सत्र के लिए अपनी तेजी जारी रखी, जो 0.19% बढ़कर 19,528 पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स 200.66 अंक की गिरावट के साथ 81,508.46 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.8 अंक लुढ़ककर 24,619.00 के लेवल पर कारोबार कर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 आज 0.51% बढ़कर 59,002 पर पहुंच गया, जो लगातार 17वें सत्र में बढ़त का संकेत है। इसी तरह, निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 12वें सत्र के लिए अपनी तेजी जारी रखी, जो 0.19% बढ़कर 19,528 पर पहुंच गया।

इन शेयरों में दिखी हलचल

एफएमसीजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में भारी गिरावट के कारण बेंचमार्क सूचकांक लगातार दूसरे सत्र में टूट गए। वैसे आज के कारोबार में एचडीएफसी बैंक और आईटी पैक ने बाजार को कुछ सहारा दिया, लेकिन इंडेक्स को उठाने में सक्षम नहीं हो सके। आज कारोबार की शुरुआत में एलएंडटी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स निफ्टी पर प्रमुख लाभ पाने वाले स्टॉक्स रहे, तो वहीं, टाटा कंज्यूमर, एचयूएल, नेस्ले, टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में गिरावट देखी गई।

इन स्टॉक्स में गिरावट

मनीकंट्रोल के मुताबिक, फार्मा सेक्टर के शेयरों में लॉरस लैब, डिवीज लैब और पीरामल जैसे स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में ऑटो और फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयर पर दबाव देखा गया। मीडिया और एफएमसीजी इंडेक्स में भी गिरावट का रुझान रहा। पीएसयू बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए।

इस कंपनी का शेयर तीन साल के उच्चतम स्तर पर

सोमवार को भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन क्लासीफाइड और ऑटो नीलामी प्लेटफॉर्म में से एक, कारट्रेड टेक के शेयर सोमवार को बीएसई पर 1,618 रुपये के तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। शेयर में इंट्राडे में 3 प्रतिशत की तेजी आई। स्मॉलकैप कंपनी का शेयर सितंबर 2021 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement