घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को नई ऊंचाई पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 275.96 अंक की तेजी के साथ 79752.15 के लेवल खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91.2 अंक की उछाल के साथ 24,233.15 के लेवल पर खुला। निफ्टी बैंक भी 183.35 अंक की तेजी के साथ 52758.10 के लेवल पर खुला। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर आयशर मोटर्स, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हीरो मोटोकॉर्प प्रमुख लाभ में दिखे, जबकि बजाज ऑटो, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और अडानी एंटरप्राइजेज नुकसान में रहे। हालांकि शेयर मार्केट की ओपनिंग के कुछ समय बाद ही मार्केट गोला लगा गया और लाल निशान में कारोबार करने लगा। शुरुआत बढ़त को बनाए नहीं रख सका।
बीएसई मिडकैप एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप भी चढ़े
व्यापक सूचकांक में भी तेजी दिखी। एसएंडपी बीएसई मिडकैप 0.23% और एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप 0.51% चढ़ा। बीएसई पर 20 क्षेत्रीय सूचकांकों में से पांच गिरे और 15 चढ़े। बीएसई आईटी में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला। बाजार का रुख खरीदारों के पक्ष में रहा। बीएसई पर करीब 2,148 शेयर चढ़े, 783 गिरे और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा।
दुनिया के स्टॉक मार्केट में हलचल का असर
रात भर अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड बढ़त के बाद, मंगलवार की सुबह एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 0.29% बढ़कर 39,747 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह कोरियाई इंडेक्स कोस्पी 0.78% गिरकर 2,782.50 पर था। एशिया डॉव 0.23% बढ़कर 3,595 पर कारोबार कर रहा था। हैंग सेंग 17,719 पर स्थिर रहा। बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट भी 2,995 पर स्थिर रहा।
निवेशकों का रुझान
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 426.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 28 जून, 2024 को 3,917.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें मंगलवार सुबह 0.09% बढ़कर 83.43 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.02% बढ़कर 86.67 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं।