सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में भी बाजार का जोश देखने को मिला, दोनों ही महत्पूर्ण सूचकांक शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर एक समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेसेंक्स 73.49 अंक की बढ़ोतरी के साथ 76884.39 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29.2 अंक मजबूत होकर 23428.10 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बैंक निफ्टी सूचकांक 147.25 अंक या 0.30% बढ़कर 49,993.95 पर खुला। निफ्टी पर हिंडाल्को, पावर ग्रिड कॉर्प, ब्रिटानिया, श्रीराम फाइनेंस और भारती एयरटेल प्रमुख लाभ वाले शेयर रहे, जबकि बजाज ऑटो, एचयूएल, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व नुकसान में रहे।
इंटरनेशनल मार्केट में रुझान
शुक्रवार की सुबह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाजार में मिले-जुले नतीजे देखने को मिल रहे हैं। एशिया डॉव में 0.85% की बढ़त है, जबकि जापान का निक्केई 225 0.17% की गिरावट के साथ लाल निशान पर है। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.97% चढ़ा है, और बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.08% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर मौजूद अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 13 जून 2024 को 3,033 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 553.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। शुक्रवार की सुबह, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.18% की गिरावट के साथ 77.79 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.93% की गिरावट के साथ 81.98 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं।
F&O सेगमेंट में आज ये शेयर शामिल
एनएसई की F&O सेगमेंट में आज के लिए सन टीवी, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट, जीएमआर इंफ्रा और सेल शामिल हैं। वहीं अंबुजा सीमेंट द्वारा पेन्ना सीमेंट की पूरी हिस्सेदारी खरीदने से सीमेंट स्टॉक्स में आज के सत्र में एक्शन देखने को मिला। मिडकैप इंडेक्स की आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर ओपनिंग देखने को मिली।