शेयर बाजार की तूफानी रफ्तार जारी है। सेंसेक्स आज पहली बार 67000 अंकों के पार बंद हुआ है। सेंसेक्स ने एक हफ्ते के भीतर 1000 अंकों की छलांग मारते हुए 66000 से 67000 का सफर एक झटके में पूरा कर लिया है। सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी ताबड़तोड़ तेजी जारी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक आज 19,833.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स की बात करें तो आज इसके 30 में से 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी एनटीपीसी के शेयरों में थी, यह शेयर 2.86 प्रतिशत चढ़ गया। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई और सनफार्मा के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं टीसीएस का शेयर सबसे ज्यादा लुढ़क गया। इसके अलावा भारती एयरटेल, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई।
बढ़त के साथ शुरुआत
आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स 281 अंक मजबूत होकर 67,076 पर तथा निफ्टी 55 अंक उछलकर 19,804 पर पहुंच गया था। बता दें कि मंगलवार को लगातार चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। विदेशी निवेशकों की ओर से निवेश बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 205.21 अंक की बढ़त के साथ 66,795.14 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 37.80 अंक की मजबूती के साथ 19,751.65 अंक पर बंद हुआ।