शुक्रवार को आई बड़ी गिरावट के बाद आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स ने करीब 80 अंकों की छलांग लगाई। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में मायूसी फैल गई और सेंसेक्स करीब 100 अंक और निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन थोड़ी देर बाद बाजार में फिर रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स 242 अंकों की तेजी के साथ 57,770.02 पर और निफ्टी 76 अंकों की तेजी के साथ 17,021.65 पर कारोबार कर रही है।
सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में थे। पिछले सत्र में, सेंसेक्स 398 अंक गिरकर 57,527 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 132 अंक गिरकर 16,945 पर बंद हुआ था।
विदेशी बाजारों में तेजी
विदेशी बाजारों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लाभ के साथ बंद हुए थे। डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 132.28 अंक या 0.41ः बढ़कर 32,237.53 पर, एसएंडपी 500 22.27 अंक या 0.56ः बढ़कर 3,970.99 पर और नैस्डैक कंपोजिट 36.56 अंक या 0.31ः बढ़कर 11,823.96 पर पहुंच गया था। वहीं सोमवार को एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का सबसे बड़ा सूचकांक डैब्प् व्यापारिक सतर्कता के साथ 0.1 प्रतिशत बढ़ा। जापान का निक्केई 0.1 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया 0.2 प्रतिशत की बढ़त में रहा।