शेयर बाजार में सोमवार की तेजी के बाद आज मंगलवार को फिर बाजार में बिकवाली का दबाव हावी रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स शुरुआत से ही रेड जोन में रहा और बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 103.90 अंक गिरकर 61,702.29 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.15 अंक गिरकर 18,385.30 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे, लेकिन आईटी, मेटल और ऑयल एंड गैस मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया और ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बीएसई की बात करें तो यहां लिस्टेड 30 शेयरों में 9 शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं 21 ने गिरावट दर्ज की। तेजी दिखाने वाले शेयरों में टीसीएस, रिलायंस, अल्ट्राटेक, इंडसइंड, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, सनफार्मा, नेस्ले और एशियन पेंट्स शामिल थे।
ये हैं आज के टॉप गेनर और लूजर
आज अडानी एंटरप्राइजेज ने 2% की छलांग लगाई। वहीं टीसीएस और रिलायंस ने भी निवेशकों को मुनाफा दिया। वहीं एसबीआई लाइफ, आयशर मोटर्स, यूपीएल और टाटा मोटर्स सबसे बड़े फिसड्डी रहे। आज बीएसई के टॉप लूजर की बात करें तो यहां यूको बैंक का शेयर सबसे ज्यादा करीब 7 फीसदी टूट गया। वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर भी करीब 6.2 फीसदी टूटा। इंफीबीम के शेयर में भी 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
एक्सिस बैंक ने बनाया रिकॉर्ड
शेयर बाजार में आज भले ही गिरावट का माहौल हो। लेकिन निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शेयर आज नई ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक इंडेक्स सहित प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों में कमजोरी के बावजूद, एक्सिस बैंक के शेयर की कीमत ने दलाल स्ट्रीट बुल्स का ध्यान आकर्षित किया और एनएसई पर ₹952.75 के उच्च स्तर पर चढ़ गया, जो बैंकिंग स्टॉक का नया रिकॉर्ड उच्च स्तर है।