Stock Market में फिर बिकवाली देखने को मिल रही है। 11 बजे तक सेंसेक्स 112.80 अंक टूटकर 54,207.02 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 43.65 अंक गिरकर 16,171.05 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने मंगलवार को 132 अंक की बढ़त दर्ज की थी। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 132.18 अंक बढ़कर 54,420.79 अंक पर पहुंच गया, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 41.15 अंक बढ़कर 16,255.85 अंक पर था। हालांकि, दोनों प्रमुख सूचकांकों को बाद में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा और खबर लिखे जाने तक वे लाल निशान में थे।
वैश्विक बाजार में भी गिरावट का रुख
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई, सोल और तोक्यो में भी गिरावट का रुख था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0. 48 फीसदी गिरकर 112.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। वहीं, रुपया मंगलवार को कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग सपाट खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.56 पर कमजोर खुला।
कल भी गिरकर बंद हुआ था बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयरों में भारी बिकवाली से अंत में सेंसेक्स 38 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 प्रतिशत फिसलकर 54,288.61 अंक पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 54,931.30 अंक के उच्च स्तर तक गया और 54,191.55 अंक के निचले स्तर तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.45 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 16,214.70 अंक पर बंद हुआ।