Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स में कभी खुशी कभी गम का हाल, निफ्टी ने किया घाटे में कारोबार

सेंसेक्स में कभी खुशी कभी गम का हाल, निफ्टी ने किया घाटे में कारोबार

सेंसेक्स ने आज सपाट कारोबार किया है। निफ्टी के शेयर नुकसान में रहे हैं। आज लाखों रुपये निवेशकों के डूब गए। यहां जानते हैं कि बजट तक मार्केट का कैसा हाल रहने वाला है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jan 24, 2023 15:41 IST, Updated : Jan 24, 2023 19:42 IST
Sensex jump with 37 point and nifty is down today 24 jan share market closed
Photo:INDIA TV सेंसेक्स में कभी खुशी कभी गम का हाल

हफ्ते के दूसरे कारोबारी करोबारी दिन मार्केट ने सपाट कारोबार किया। सेंसेक्स उछाल देखने को मिला। शाम को 3 बजकर 30 मिनट पर मार्केट बंद होने के टाइम सेंसेक्स 37 अंक की उछाल के साथ 60,978 प्वाइंट पर जा पहुंचा। जबकी निफ्टी कमजोर साबित हुआ 2 अंक की गिरावट के साथ 19,064 पर आज कारोबार बंद किया।

सेंसेक्स में कभी खुशी कभी गम का हाल

Image Source : BSE
सेंसेक्स में कभी खुशी कभी गम का हाल

बुधवार को होगी मंथली एक्सपायरी 

मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटाने की वजह से भी दलाल पथ पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस की वजह से यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों वाला होगा। ऐसे में जनवरी माह के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों का निपटान 25 जनवरी यानी बुधवार को होगा।’’ 

विदेशी बाजारों पर निर्भर होगी बाजार की दिशा

उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक रुख में भी उतार-चढ़ाव है और इसमें किसी दिशा का अभाव है। हालांकि, वैश्विक बाजार में किसी भी बड़े उतार-चढ़ाव का असर हमारे बाजारों पर भी पड़ सकता है। इस महीने के पहले पखवाड़े में आक्रामक बिकवाली के बाद पिछले कुछ दिनों में एफआईआई की बिकवाली कम हुई हैं। बाजार की दिशा के लिए संस्थागत प्रवाह महत्वपूर्ण रहेगा। तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन चल रहा है, ऐसे में शेयर और क्षेत्र विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।’’

ये भी पढ़ें: ये बैंक देते हैं सेविंग अकाउंट पर FD से ज्‍यादा ब्‍याज, यहां पैसा रखना है फायदे का सौदा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement