शेयर बाजार निवेशकों के लिए आज काफी बुरा दिन रहा। हफ्ते का पहला कारोबारी दिन सोमवार बाजार हरे निशान में खुलने के बाद चीनी वायरस HMPV की भारत में एंट्री की खबर से भारतीय बाजार में जबरदस्त बिकवाली आई और देखते-देखते निवेशकों के आज 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज 1.5% से अधिक टूट गए। प्राइवेट बैंकों, एफएमसीजी शेयरों समेत तमाम सेक्टर के स्टॉक्स में बिवकाली रही। सबसे ज्यादा पिटाई मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की हुई। वैसे लॉर्ज कैप स्टॉक्स भी इस गिरावट से बच नहीं पाए।
इस तरह निवेशकों के 11 लाख करोड़ डूबे
आपको बता दें कि बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार यानी 3 जनवरी को 4.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। आज वह बिकवाली के दबाव में 4.38 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस तरह निवेशकों के आज एक दिन में 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आपको बता दें कि बीएसई सेंसेक्स आज 1258.12 अंक टूटकर 77,964.99 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 388.70 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ।
अब आगे के लिए क्या अनुमान?
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड, संतोष मीना ने बताया कि भारतीय शेयर बाजारों में आज तेज गिरावट रही। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों अपने 200-दिन के मूविंग एवरेज (डीएमए) से नीचे फिसल गए हैं। बिकवाली का कारण विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की बिकवाली में वृद्धि और आगामी तीसरी तिमाही के आय सत्र को लेकर चिंताएं हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त, चीनी वायरस एचएमपीवी वायरस की भारत में एंट्री की खबर से मंदी की भावना को और बढ़ा दिया है, जिससे हाल ही में पुलबैक रैली के बाद बिकवाली के नए दौर शुरू हो गया है। ओवरऑल मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर है। हालांकि, बुल्स के लिए उम्मीद की एक किरण बनी हुई है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों वर्तमान में क्रमशः 23,500 और 49,700 के अपने महत्वपूर्ण समर्थन स्तरों के पास कारोबार कर रहे हैं, जो बुल्स को कुछ राहत प्रदान कर सकते हैं।
सपोर्ट टूटने पर बढ़ेगी बिकवाली
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी और बैंक निफ्टी सपोर्ट पर आज बंद हुए। अगर यह सपोर्ट मंगलवार को टूटता है तो बाजार में और बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, पुलबैक आने पर तेजी लौट सकती है। हालांकि, तेजी जारी रहेगी, इसकी उम्मीद बहुत कम है। मार्केट में बिकवाली हावी है।