Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार खुलते ही हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी पस्त, इन स्टॉक्स में हलचल

शेयर बाजार खुलते ही हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी पस्त, इन स्टॉक्स में हलचल

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच कारोबार की शुरुआत में लगभग 1234 शेयरों में बढ़त हुई, 1452 शेयरों में गिरावट आई तथा 156 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 11, 2024 10:08 IST
एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और हिंडाल्को नुकसान में देखे गए।- India TV Paisa
Photo:FILE एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और हिंडाल्को नुकसान में देखे गए।

शेयर बाजार ने सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 452.17 अंकों से भी ज्यादा अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 79,034.15 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) 50 भी 132.05 अंक टूटकर 24,016.15 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर मारुति सुजुकी, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स, सिप्ला और एसबीआई प्रमुख लाभ में दिखे, जबकि एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और हिंडाल्को नुकसान में देखे गए।

प्री-ओपनिंग में भी गिरावट

घरेलू शेयर बाजार आज प्री-ओपनिंग में ही गिरावट के साथ दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स दबाव में दिखे। सेंसेक्स 382.13 अंक की गिरावट के साथ 79,104.19 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 64.20 अंक की गिरावट के साथ 24,084 के लेवल पर कारोबार कर रहा। आज के कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। आईटी, ऑटो को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें टेलीकॉम, मीडिया, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड गैस 0.5-1 प्रतिशत नीचे हैं।

टाटा मोटर्स के शेयर में उछाल

सोमवार को सुबह के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत में लगभग 3% की वृद्धि हुई और यह निफ्टी 50 शेयरों में सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में से एक था, जिस दिन बेंचमार्क सूचकांकों ने बाजार में कारोबार किया। सोमवार को एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत ₹801 पर खुली, जो पिछले बंद भाव ₹800.95 से थोड़ी कम है। टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत ₹792 के निचले स्तर तक गिर गई, हालांकि ₹829 के स्तर पर वापस आ गई, जिससे करीब 3% की वृद्धि हुई।

भारतीय बाजार में फिलहाल अंडरपरफॉर्मेंस

विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से लगातार बड़ी बिकवाली से भारतीय बाजार में मौजूदा समय में अंडरपरफॉर्मेंस देखा जा रहा है। बीते हफ्ते की बात की जाए तो एफआईआई ने करीब 20,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 14,391 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। बीते 29 सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1.41 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement