शेयर बाजार में जारी तेजी आज अचानक से रुक गई। इसकी वजह से निवेशकों के लाखों रुपये डूब गए। बाजार बंद होने के वक्त सेंसेक्स 773 अंक गिरकर 60,205 पर जा पहुंचा। यही हाल निफ्टी की भी रही। वह 229 अंको की कमजोरी के साथ 18,835 पर कारोबार बंद किया।
पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक
भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 144.02 अंक टूटकर 60,834.73 अंक पर खुला है। एनएसई निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी 24.95 अंक लुढ़ककर 18,093.35 अंक पर कारोबार शुरु किया। शुरुआती कारोबार पर नजर डालें तो ऑटो स्टॉक में अच्छी तेजी दिखी। आज वीकली एक्सपायरी है। ऐसे में आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निफ्टी 50 में शामिल 50 शेयरों में सिर्फ 14 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में आईटी शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। तिमाही रिजल्ट के दम पर कई कंपनियों के स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिल रही हैं।
वैश्विक बाजार से मिलाजुला रुख
अगर, वैश्विक बाजार पर नजर डालें तो मिला-जुला रुख देखने को मिला है। डाउ जोन्स 104 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 0.27 फीसदी और एसएंडपी 500 में 0.07 फीसदी की गिरावट रही। यूरोपियन बाजार की बात करें तो DAX और FTSE कमजोरी के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजार में कोरिया की कोस्पी में 1.35 फीसदी की तेजी, जबकि जापान के निक्केई में खास हलचल नहीं है। एसजीएक्स निफ्टी में 45 अंकों की गिरावट है।