Highlights
- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 249.58 अंक चढ़ा और 60,081.24 पर पहुंच गया
- निफ्टी भी 80.75 अंक बढ़कर 17,811.50 पर पहुंच गया
- मुहूर्त ट्रेडिंग के समय करीब 524 अंकों के उछाल के साथ 59,831 पर पहुंच गया
Stock Market Live: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन थोड़ी देर में मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स फिलहाल 170 अंकों की गिरावट के साथ 59661 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बीते हफ्ते 7 कारोबारी दिनों में तेजी देखने के बाद आज मंगलवार को भी बाजार तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 249.58 अंक चढ़ा और 60,081.24 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 80.75 अंक बढ़कर 17,811.50 पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार ने बीते सात कारोबारी सत्र से लगातार बढ़त बनाई है और निवेशकों का उत्साह भी सातवें आसमान पर है। दिवाली पर मुहूरत ट्रेडिंग में भी बाजार में रौनक दिखाई दी और बाजार चढ़कर बंद हुआ था। ग्लोबल मार्केट में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है, जिसका असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिख रहा है।
मुहूर्त ट्रेडिंग में 524 अंकों की उछाल
सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र यानी मुहूर्त ट्रेडिंग के समय करीब 524 अंकों के उछाल के साथ 59,831 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में भी 154 अंक का उछाल आया और यह 17,730 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी बैंक इंडेक्स में आई जो 520 अंक चढ़ा। एक्सपर्ट का कहना है कि आज के कारोबार में भी लगातार तेजी का लाभ मिलेगा।
अमेरिका और यूरोप के बाजारों का हाल
अमेरिका में फेड रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी का संकेत दिया है। इसके अलावा महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़ों में भी वृद्धि हुई है, जिससे निवेशकों ने बाजार से दूरी बना ली थी। हालांकि, अब थोड़ा सुधार आ रहा है और बीते कारोबारी सत्र में अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल Nasdaq पर 0.86 फीसदी की बढ़त दिख रही है।अमेरिका की तर्ज पर यूरोप के बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है और सभी प्रमुख शेयर बाजार पिछले कारोबारी सत्र में चढ़कर बंद हुए। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज 1.58 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि फ्रांस के शेयर बाजार ने 1.59 फीसदी की बढ़त बनाई।