Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस हफ्ते 4000 पॉइंट टूटा Sensex, क्या आगे भी जारी रहेगी बाजार में महाबिकवाली? एक्सपर्ट्स से समझिए

Share Market Outlook : इस हफ्ते 4000 पॉइंट टूटा Sensex, क्या आगे भी जारी रहेगी बाजार में महाबिकवाली? एक्सपर्ट्स से समझिए

Share Market Outlook : भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स इस हफ्ते 4000 पॉइंट गिर गया।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 21, 2024 10:59 IST, Updated : Dec 21, 2024 11:03 IST
शेयर मार्केट
Photo:FILE शेयर मार्केट

Share Market Outlook : इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों ने लाखों करोड़ रुपये गंवा दिये। सेंसेक्स इस हफ्ते 4000 पॉइंट टूटा है। यह 82,133 से गिरकर 78,041 पर आ गया है। इसी तरह निफ्टी-50 24,768 से गिरकर 23,587 पर आ गया है। वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स 53,583 से गिरकर 50,759 पर आ गई, इसमें 2,824 पॉइंट की गिरावट आई है। इस हफ्ते प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्सेज ने चार हफ्ते की बढ़त को खो दिया है। यूएस फेड का 2025 में सिर्फ 2 बार रेट कट का अनुमान और एफआईआई की बिकवाली के चलते बाजार में यह गिरावट आई है। निफ्टी-50 इंडेक्स अपने 200-DEMA सपोर्ट से नीचे आ गई है। इससे भारतीय शेयर बाजार में बेयर्स (bears) का मनोबल बढ़ सकता है। इस बिकवाली के बीच निफ्टी-50 इंडेक्स 23,250 अंक के अपने हालिया स्विंग लो के करीब है। अब निवेशकों का फोकस इस बात पर है कि क्या निफ्टी 50 इंडेक्स इस सपोर्ट को बनाए रखेगी या इंडेक्स एक नए लो लेवल को छूएगी।

क्यों गिर रहा है बाजार?

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट पर कड़ा रुख अपनाने के कारण बेयर्स के पास क्रिसमस से पहले इंडियन स्टॉक मार्केट को लाल करने का मौका था। फेड के संकेतों के बाद यूएस डॉलर में काफी तेजी आई और यह 2 साल के हाई पर पहुंच गया। इससे बॉन्ड और करेंसी मार्केट में खरीदारी शुरू हो गई। इससे भारतीय बाजार में FII की बिकवाली देखने को मिली। ऐसे में DII को निचले स्तरों पर खरीदारी करने का कॉन्फिडेंस नहीं आया।

DII क्यों नहीं कर पा रहे बॉटम फिशिंग?

शेयर मार्केट एक्सपर्ट डॉ रवि सिंह के अनुसार, फेड के संकेतों के बाद ग्लोबल मार्केट कमजोर पड़ गया है। इससे फॉरेन करेंसी मार्केट में डॉलर मजबूत हुआ है। यह बॉन्ड और करेंसी मार्केट में ताजा खरीदारी का कारण बना। कमजोर अर्निंग सीजन के बाद की अनिश्चितताओं के कारण डीआईआई कॉन्फिडेंट नहीं दिखे, जिससे FII की बिकवाली अधिक घातक सिद्ध हुई। डीआईआई बजट 2025 का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए उनके साइलेंट प्लेयर बने रहने की उम्मीद है। रुपये में तेज गिरावट से मैक्रोइकोनॉमिक चिंताएं बढ़ती हैं और वीक अर्निंग सीजन के बाद रिकवरी को लेकर अनिश्चितता बढ़ जाती है। ये कुछ ऐसे कारण हैं, जिनके चलते डीआईआई बॉटम फिशिंग (निचले स्तरों पर खरीदारी) नहीं कर पा रहे हैं।

क्या जारी रहेगी गिरावट?

निफ्टी-50 इंडेक्स 23,800 अंक के महत्वपूर्ण 200 पीरियड एमए से नीचे बंद हुआ है। इसने 23,600 अंक के करीब बंद होकर 4 हफ्ते की बढ़त को तोड़ दिया। निफ्टी-50 इंडेक्स में 24,850 के जोन से शॉर्ट पीरियड करेक्शन दिखा है। अब 23,500 अंक के जोन के पास अगला महत्वपूर्ण सपोर्ट है। इससे नीचे ओवरऑल ट्रेंड बेयरिश हो जाएगा। उधर बैंक निफ्टी इंडेक्स 50,000 अंक के महत्वपूर्ण 200 पीरियड एमए के पास है। इसके नीचे ट्रेंड वीक हो जाएगा। अब अगला बड़ा सपोर्ट पिछले बॉटम पर है, जो कि 49,800 अंक है। इसके नीचे ट्रेंड बेयरिश हो जाएगा। इसके बाद सेलिंग प्रेशर और तेज हो सकता है।

सोमवार को कैसा रहेगा बाजार?

डॉ रवि के अनुसार, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार काफी अस्थिर रह सकता है। निफ्टी 200 एसएमए के महत्वपूर्ण जोन से नीचे फिसल गया है, इसलिए अगला संभावित सपोर्ट हाल के स्विंग लो के आसपास देखा जा सकता है, जो कि 23,200 से 23,100 के करीब है। यह टूटता है तो निफ्टी के 22,800 की तरफ जाने की संभावना होगी। वीकली चार्ट्स पर स्ट्रांग बेयरिश कैंडल निश्चित रूप से एक टर्नअराउंड मूव दिखाता है। जहां तक रेजिस्टेंस की बात है, 23,800 से 24,000 को एक इंटरमीडिएट हर्डल के रूप में देखा जा सकता है। इसके बाद 24,150 से 24,300 के बीच रेजिस्टेंस दिखेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail