Share Market News : मोदी सरकार की एक बार फिर सरकार बनते देख शेयर बाजार ने राहत की सांस ली है। पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इससे निवेशकों के बीच अनिश्चितता के बादल छंट गए हैं। आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। इससे 4 जून को आई गिरावट की भरपाई हो गयी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स ने आज ताजा ऑल टाइम हाई बनाया है। यह कारोबारी सत्र में करीब 1700 अंक उछलकर 76,795.31 तक पहुंच गया। इसके साथ ही बुल्स एक बार फिर बाजार में वापस आ गए हैं।
रेट-सेंसिटिव सेक्टर्स में उछाल
आरबीआई की एमपीसी बैठक में आज रेपो रेट को यथावत रखने का फैसला हुआ है। इससे रेट-सेंसिटिव सेक्टर्स जैसै बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटो और रियल एस्टेट के शेयरों में 8 फीसदी तक की तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स आज 2.16 फीसदी या 1618 अंक की बढ़त के साथ 76,693 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 2.05 फीसदी या 468 अंक की बढ़त के साथ 23,290.15 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर थे।
इन शेयरों में सबसे अधिक उछाल
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.38 फीसदी दर्ज हुई। इसके बाद विप्रो में 4.99 फीसदी, टेक महिंद्रा में 4.18 फीसदी, इन्फोसिस में 3.99 फीसदी और टाटा स्टील में 3.95 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एसबीआई लाइफ में 1.03 फीसदी और टाटा कंज्यूमर में 0.43 फीसदी दर्ज हुई।
आईटी, मेटल और बैंकिंग शेयरों की मौज
आज सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 3.37 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2.10 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 2.08 फीसदी, निफ्टी मेटल में 2.09 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 2.56 फीसदी, निफ्टी बैंक में 1.04 फीसदी, निफ्टी फाइेंशियल सर्विसेस में 1.24 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.01 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.46 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.80 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.23 फीसदी,निफ्टी फ्राइवेट बैंक में 1.02 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 1.52 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.83 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.34 फीसदी दर्ज हुई।