Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नए ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी, लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

नए ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी, लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। आज लगातार 5वां दिन रहा, जब भारतीय बाजार हरे निशान में बंद हुए। इसी बीच, आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने-अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Aug 01, 2024 16:12 IST, Updated : Aug 01, 2024 16:15 IST
भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार 5वें सेशन में तेजी देखी गई।
Photo:REUTERS भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार 5वें सेशन में तेजी देखी गई।

Share Market Today: हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए। आज लगातार 5वां दिन है जब शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 126.21 अंक (0.15 प्रतिशत) और एनएसई निफ्टी 50 भी 52.70 अंकों (0.21 प्रतिशत) की बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने अपना-अपना नया रिकॉर्ड बनाया। आज निफ्टी पहली बार 25,000 अंकों के पार पहुंचा। वहीं दूसरी ओर, सेंसेक्स ने भी 82129.49 अंकों पर पहुंचकर अपना नया ऑल टाइम हाई दर्ज किया।

82,129.49 अंकों के नए ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स

बुधवार को 81,741.34 अंकों पर बंद हुआ सेंसेक्स आज अच्छी बढ़त के साथ 81,949.68 अंकों पर खुला और कारोबार के दौरान 81,700.21 अंकों के Low से 82,129.49 अंकों के High तक पहुंचा, जो इसका नया ऑल टाइम हाई बन गया। इसी तरह निफ्टी भी आज बढ़त के साथ खुला और 24,956.40 अंकों के Low से 25,078.30 अंकों के High तक पहुंचा।

सेंसेक्स की 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए

बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियों के शेयर जहां बढ़त के साथ बंद हुए तो 15 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बढ़त के साथ बंद हुए होने वाले प्रमुख शेयरों में पावरग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी जैसे नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

361.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ पावरग्रिड का शेयर

पावरग्रिड के शेयर आज BSE पर 3.36 प्रतिशत (12.65 रुपये) की तेजी के साथ 361.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। पावरग्रिड का मौजूदा मार्केट कैप 3,35,984.31  करोड़ रुपये है। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.68 प्रतिशत (78.00 रुपये) की गिरावट के साथ 2829.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। बीएसई से मिले आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 3,51,819.18 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement