दो दिनों से लगातार बाजार में बनी तेजी पर आज ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 187 अंक की गिरावट के साथ 60,858 पर तथा निफ्टी 58 प्वाइंट की गिरावट के साथ 19058 अंक पर कारोबार बंद किया।
सुबह से ही बाजार में दिखी कमजोरी
शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी जोरदार तेजी पर ब्रेक लग गया। वीकली एक्सपायरी के दिन आज गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 126.30 अंक टूटकर 60,919.44 पर खुला। एनएसई निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी 42.55 अंक टूटकर 18,122.80 अंक पर कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 7 शेयरों में तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी और Auto के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की तेजी आई थी। बाजार के जानकारों का कहना है कि बजट तक बाजार में उठा-पटक जारी रहने की आशंका है।