भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में बंपर तेजी के ओपन हुआ है। बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के उच्चस्तर पर खुले हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 1,049.31 या 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68,530.50 अंक और निफ्टी 316.70 अंक या 1.56 प्रतिशत के उछाल के साथ 20,584.60 अंक पर खुला है। बता दें, बाजार में तेजी की वजह कल आए चुनाव नतीजों को माना जा रहा है।
आज के कारोबारी सत्र में लार्ज कैप में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 इंडेक्स 1.48 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में करीब 1-1 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेक्टर के हिसाब से बात करें तो फिन सर्विस, सरकारी बैंक, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा के साथ करीब-करीब सभी बड़े इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार खुलने के बाद बीएसई का मार्केटकैप 4 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 341 लाख करोड़ का हो गया है।
सेंसेक्स और निफ्टी के गेनर्स और लूजर्स?
सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी को छोड़कर बाकी सभी शेयर हरे निशान में बने हुए हैं। एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, एनटीपीसी, एसबीआई और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स हैं। वहीं, निफ्टी पैक में 50 में से 44 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। अडानी एटंरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एनटीपीसी. एसबीआई, एमएंडएम, बीपीसीएल, ओएनजीसी और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स हैं। ब्रिटानिया, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस, एसबीआई लाइफ और एचसीएल टेक लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं।