सरकारी शेयरों में चल रही तेजी पर सोमवार के कारोबारी सत्र में ब्रेक लग गया है। इन शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली है। लार्ज कैप से लेकर स्मॉलकैप तक ज्यादातर पीएसयू शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। दोपहर 1 बजे तक निफ्टी 50 में कोल इंडिया 4.21 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.88 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.9 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.15 प्रतिशत और एसबीआई 1.81 प्रतिशत तक फिसल गया है।
निफ्टी मिडकैप 100 में ये PSU फिसले
मिडकैप पीएसयू शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑयल इंडिया का शेयर 8.56 प्रतिशत, नाल्को का शेयर 6.83 प्रतिशत, गुजरात स्टेट पेट्रो का शेयर 6.11 प्रतिशत, इंडियन बैंक का शेयर 5.11 प्रतिशत, बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 4.77 प्रतिशत, यूनियन बैंक का शेयर 4.47 प्रतिशत, आरईसी का शेयर 3.93 प्रतिशत, बीएचईएल का शेयर 3.56 प्रतिशत, पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 3.48 प्रतिशत, पीएनबी का शेयर 3.31 प्रतिशत और गुजरात गैस का शेयर 3.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
निफ्टी स्मॉलकैप 100 में ये पीएसयू लुढ़के
स्मॉलकैप पीएसयू शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। भारत डायनेमिक्स 11.67 प्रतिशत, मिश्र धातु 10.76 प्रतिशत, एनबीसीसी 10 प्रतिशत, ईआईएल 9.32 प्रतिशत, आरवीएनएल 9.22 प्रतिशत, एमसीएक्स इंडिया 8.46 प्रतिशत, इरकॉन इंटरनेशनल 8.12 प्रतिशत, बीईएमएल 7.61 प्रतिशत, राइट्स 7.22 प्रतिशत, हिंदुस्तान कॉपर 6.26 प्रतिशत और सीडीएलएल 3.29 प्रतिशत फिसल गए हैं।
इसके अलावा अन्य सरकारी कंपनियां जैसे एसजेवीएन 20 प्रतिशत, न्यू इंडिया एश्योरेंस 11.6 प्रतिशत, एनएचपीसी 10.7 प्रतिशत, आईआरएफसी 10.34 प्रतिशत, हुडको 9.99 प्रतिशत, आईओबी 9.85 प्रतिशत, जनरल इंश्योरेंस 9.52 प्रतिशत, सेंट्रल बैंक 616 प्रतिशत, एनएमडीसी 8.93 प्रतिशत, एनएलसी इंडिया 8.49 प्रतिशत, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7.64 प्रतिशत, बैंक ऑफ इंडिया 5.06 प्रतिशत और एलआईसी 3.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
भारतीय शेयर बाजार का हाल
निफ्टी और सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। दोपहर एक बजे तक निफ्टी 130 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,651 अंक और सेंसेक्स 456 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,138 अंक पर कारोबार कर रहा है।