सरकारी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई के शेयर (SBI Share Price) में पिछले कुछ समय से अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के चलते एसबीआई का शेयर सोमवार को 52 वीक हाई पर पहुंच गया है। यह शेयर सोमवार दोपहर बीएसई पर 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 649.85 पर ट्रेड करता दिखा। कारोबार के दौरान यह 655.55 रुपये के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इसका पिछला रिकॉर्ड हाई 650 रुपये था। सिर्फ दिसंबर में ही यह शेयर 15.45 फीसदी उछल गया है।
एसबीआई शेयर का टार्गेट प्राइस
डीआरएस फिनवेस्ट के फाउंडर और शेयर मार्केट एक्सपर्ट डॉ रवि सिंह ने एसबीआई के शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टार्गेट 680 रुपये का दिया है। साथ ही उन्होंने 640 रुपये का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जो निवेशक अच्छे मुनाफे पर बैठे हैं, वे मुनाफावसूली कर सकते हैं। वहीं, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने ताजा नोट में एसबीआई के शेयर पर 'Buy' कॉल को बरकरार रखा है। फर्म ने इस शेयर पर 700 रुपये का टार्गेट दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि मजबूत लोन ग्रोथ ओर कम प्रोविजंस के चलते एसबीआई के शेयर में तेजी देखने को मिली है।
अनुमान से बढ़िया रहा था रिजल्ट
एसबीआई का सितंबर तिमाही का रिजल्ट भी अच्छा रहा था। यह अनुमान से अधिक रहा था। दूसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 8 फीसदी बढ़कर 14,330 करोड़ रुपये रहा। वहीं, बैंक की शुद्ध ब्याज आय 12.3 फीसदी बढ़कर 39,500 करोड़ रुपये रही।
इस साल परफॉर्मेंस नहीं रही कुछ खास
हालांकि, एसबीआई के शेयर की साल 2023 में परफॉर्मेंस देखें, तो कुछ खास नहीं रही है। एसबीआई के शेयर ने साल 2023 में अब तक सिर्फ 6.33 फीसदी रिटर्न दिया है। यह रिटर्न निफ्टी बैंक इंडेक्स के रिटर्न से कम है। निफ्टी बैंक ने साल 2023 में अब तक 11.66 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल एसबीआई के शेयर की परफॉर्मेंस साल 2022 की तुलना में भी काफी कम रही है। साल 2022 में एसबीआई के शेयर ने 33.17 फीसदी रिटर्न दिया था। इससे पहले साल 2021 में इस शेयर ने 67.59 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया था। एसबीआई का मार्केट कैप सोमवार को 5,79,162.69 करोड़ रुपये था।