Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दूसरी तिमाही में 28% बढ़ गया देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का मुनाफा, जानिए क्या है शेयर का हाल

SBI Q2 Results : दूसरी तिमाही में 28% बढ़ गया देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का मुनाफा, जानिए क्या है शेयर का हाल

सितंबर तिमाही में एसबीआई का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 28 फीसदी की उछाल के साथ 18,331.44 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 14,330 करोड़ रुपये रहा था।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 08, 2024 14:15 IST, Updated : Nov 08, 2024 14:39 IST
भारतीय स्टेट बैंक
Photo:FILE भारतीय स्टेट बैंक

SBI Q2 Results : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का परिणाम जारी कर दिया है। इस सरकारी बैंक ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 28 फीसदी की उछाल के साथ 18,331.44 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 14,330 करोड़ रुपये रहा था। एसबीआई के मुनाफे में विश्लेषकों के अनुमान से अधिक बढ़ोतरी हुई है। भारतीय स्टेट बैंक की ब्याज आय 12.3 फीसदी बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये हो गई है। एसबीआई में लोन की डिमांड भी स्ट्रांग बनी हुई है।

परिचालन मुनाफा 51% बढ़ा

एसबीआई का परिचालन मुनाफा जुलाई से सितंबर 2024 की अवधि में साल दर साल आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 29,294 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 19,417 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सितंबर तिमाही के लिए डोमेस्टिक नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 0.16 फीसदी घटकर 3.27 फीसदी रहा। एक साल पहले यह 3.43 फीसदी रहा था।

1.29 लाख करोड़ रुपये रही आय

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.12 लाख करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में बैंक का कुल खर्च बढ़कर 99,847 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 92,752 करोड़ रुपये था। डूबे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान 1,814 करोड़ रुपये से करीब दोगुना होकर 3,631 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) अनुपात 30 सितंबर को 2.13 प्रतिशत रहा। जबकि जून में यह 2.21 प्रतिशत था। उल्लेखनीय है कि सी. एस.शेट्टी को अगस्त में एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।

शेयर में गिरावट

शुक्रवार को एसबीआई का शेयर गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार दोपहर भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 1.41 फीसदी या 12.10 रुपये की गिरावट के साथ 847.15 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस शेयर का 52 वीक हाई 912.10 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 555.25 रुपये है। बैंक का मार्केट कैप बीएसई पर 7,53,907.28 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail