Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट, जानिए डिटेल

2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट, जानिए डिटेल

Bonus Share : एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड अपने निवेशकों को इससे पहले 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने साल 2022 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। उस समय कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 09, 2025 10:45 IST, Updated : Mar 09, 2025 10:45 IST
शेयर मार्केट
Photo:FILE शेयर मार्केट

अगर आप बोनस शेयर देने वाली कंपनियों की तलाश में रहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड अपने निवेशकों को तीसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी अपने निवेशकों को 2 शेयरों पर एक बोनस शेयर देने जा रही है। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। एसबीसी एक्सपोर्ट्स ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में कहा कि वह योग्य निवेशकों को 2 शेयर पर एक बोनस शेयर देगी। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 10 मार्च रखी गई है। जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही बोनस शेयर का फायदा मिलेगा।

पहले 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड अपने निवेशकों को इससे पहले 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने साल 2022 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। उस समय कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था।  इसके बाद साल 20254 में कंपनी ने 2 शेयरों पर एक बोनस शेयर दिया था। एसबीसी एक्सपोर्ट्स ने अपने निवेशकों को साल 2023 और 2024 में डिविडेंड भी दिया है। कंपनी ने साल 2022 में 0.050 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इसके बाद 2024 में भी 0.050 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया।

क्या है शेयर का भाव

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का शेयर 2.83 फीसदी या 0.57 रुपये की बढ़त के साथ 20.71 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई 37.80 रुपये है और 52 वीक लो 16.54 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 657.46 करोड़ रुपये है। पिछले एक महीने में इस पेनी स्टॉक ने 2 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इस अवधि के दौरान बीएसई इंडेक्स में 4.53 फीसदी की गिरावट आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement