साड़ी बनाने वाली कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गई। सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर अपने इशू प्राइस 160 रुपये पर 25 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 25% प्रीमियम के साथ 200 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए और कारोबार शुरू होते ही 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ कुल 31.21 प्रतिशत की छलांग लगाकर 209.95 रुपये पर पहुंचकर बंद हो गया।
831.40 करोड़ रुपये हुआ कंपनी का मार्केट कैप
बीएसई के अलावा, एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 21.25 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 194 रुपये के भाव पर शुरुआती की। शुरुआती कारोबार के दिन सरस्वती साड़ी डिपो का मार्केट कैप 831.40 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने फिक्स किया था 152 से 160 रुपये का प्राइस बैंड
बताते चलें कि सरस्वती साड़ी डिपो का आईपीओ 12 अगस्त को खुला था और तीसरे दिन 14 अगस्त को बंद हुआ था। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेसवैल्यू के साथ प्रत्येक शेयरों के लिए 152 रुपये से 160 रुपये का प्राइस रेंज फिक्स किया था। रिटेल निवेशकों को एक लॉट में 90 शेयर दिए गए थे।
160.01 करोड़ रुपये में जारी किए गए थे 1,00,00,800 फ्रेश शेयर
सरस्वती साड़ी डिपो ने इस आईपीओ के जरिए 1,00,00,800 फ्रेश शेयर जारी कर 160.01 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें कंपनी ने 104 करोड़ रुपये के 64,99,800 नए शेयर जारी किए हैं जबकि 56.02 करोड़ रुपये के 35,01,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए गए हैं। सरस्वती साड़ी डिपो के महाराष्ट्र में कोल्हापुर और उल्हासनगर दो स्टोर हैं।
सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ को मिला था 107 गुना सब्सक्रिप्शन
सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला। बुधवार, 14 अगस्त को आईपीओ के आखिरी दिन इसे कुल 107.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने अपने निवेशकों को शुक्रवार, 16 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट किया था। जिसके बाद सोमवार, 19 अगस्त को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए गए थे।