संस्टार लिमिटेड का आईपीओ शु्क्रवार को बोली लगाने या सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। कंपनी का यह आईपीओ 23 जुलाई 2024 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। यह कंपनी पालतू पशुओं के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के कारोबार में है। संस्टार लिमिटेड के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹90 से ₹95 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड करने का प्रपोजल है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हैं। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, संस्टार लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को ग्रे मार्केट में ₹42 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
पहले दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
संस्टार लिमिटेड आईपीओ को बोली के पहले दिन सुबह 11:00 बजे तक 0.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था, पब्लिक ऑफर का रिटेल हिस्सा 1.11 गुना बुक हो चुका था और एनआईआई सेगमेंट 1.32 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। संस्टार लिमिटेड का लक्ष्य अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से ₹510.15 करोड़ जुटाना है, जिसमें से ₹113.05 करोड़ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए रिजर्व हैं। बोलीदाता आईपीओ के लिए लॉट में अप्लाई कर सकते हैं, और मेनबोर्ड आईपीओ के एक लॉट में 150 कंपनी शेयर शामिल हैं।
शेयर अलॉटमेंट की तारीख
संस्टार लिमिटेड आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 24 जुलाई, 2024 को होने की उम्मीद है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। टी+3 लिस्टिंग नियम के मुताबिक, संस्टार लिमिटेड की आईपीओ लिस्टिंग आगामी शुक्रवार यानी 26 जुलाई 2024 को होने की संभावना है। संस्टार लिमिटेड की स्थापना 1982 में हुई थी।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
संस्टार लिमिटेड के वित्तीय नतीजे भी बेहतर हैं। कंपनी के प्रॉफिट लगातार बढ़े हैं। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी पैट 15.92 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 में यह बढ़कर 41.80 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का पैट बढ़कर 66.77 करोड़ रुपये हो गया।