Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. BSE में आज हुई इस कंपनी के Share की Listing, पहले ही दिन तोड़ दिया ग्रोथ का रिकॉर्ड

BSE में आज हुई इस कंपनी के Share की Listing, पहले ही दिन तोड़ दिया ग्रोथ का रिकॉर्ड

SME IPO Listing News: आज बीएसई में एक टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयर की लिस्टिंग हुई है। कंपनी ने पहले ही दिन कमाई के रिकॉर्ड बना दिए हैं। आइए कंपनी के टाइमलाइन पर फोकस करते हैं।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Apr 18, 2023 13:49 IST, Updated : Apr 18, 2023 14:04 IST
Sancode Technologies SME IPO Listing BSE Today
Photo:FILE Sancode Technologies SME IPO Listing BSE Today

Sancode Technologies SME IPO Listing: सैनकोड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर की मंगलवार को बीएसई एसएमई एक्सचेंज में प्रीमियम पर लिस्टिंग हो गई है। BSE SME पर स्टॉक 36.2% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। मार्केट खुलने के बाद सुबह 10 बजे के करीब यह स्टॉक अधिकतम 67.20 रुपये प्रति शेयर तक चला गया था। अभी यह करीब 1 बजकर 30 मिनट पर 60.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।  बता दें कि Sancode Technologies Limited का IPO 31 मार्च 2023 से 6 अप्रैल 2023 तक बोली लगाने के लिए खोला गया था। SME कंपनी का लक्ष्य 1,095,000 शेयर जारी करके अपने सार्वजनिक प्रस्ताव से 5.15 करोड़ रुपये जुटाना है। Sancode Technologies Limited IPO की कीमत 47 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी। अगर आप अभी इस शेयर की ग्रोथ पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि यह 29.36% के बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

ये है इस कंपनी की मेन टाइमलाइन

  1. पब्लिक इश्यू बोली लगाने के लिए शुक्रवार 31 मार्च को खुला और गुरुवार 6 अप्रैल को बंद हुआ।
  2. एसएमई कंपनी ने निर्गम मूल्य(Issue Price) 47 रुपये प्रति शेयर तय किया गया।
  3. अभी कंपनी के तरफ से एक लॉट में 3,000 शेयरों को तय किया गया है।
  4. बीएसई एसएमई आईपीओ में अगर गणित लगाकर समझें तो 1.41 लाख (47 रुपये x 3000) होता है।
  5. एक आवेदक लॉट में एक आवेदन करने में सक्षम होगा और एक लॉट में कंपनी के 3000 शेयर शामिल होंगे।
  6. 1,095,000 शेयर के माध्यम से SME कंपनी का लक्ष्य 5.15 रुपये करोड़ जुटाना है। 
  7. कंपनी का उद्देश्य इससे मिलने वाले पैसे को SME के विकास में खर्च करना है।
  8. बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है, जबकि श्रेनी शेयर्स प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का लीड मैनेजर और मार्केट मेकर है।

तेजी के बाद बाजार में आई गिरावट

कल वैश्विक बाजारों में सुस्ती और आईटी कंपनियों के कमजोर नतीजे बाजार में कमजोरी का कारण बने थे, जिसके चलते  520 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स बंद हुआ था। यह हाल निफ्टी की भी थी। सुबह जब बाजार खुला तब तेजी देखी जा रही थी। सेंसेक्स 91 अंक की बढ़त के साथ 60,002.05 पर तथा निफ्टी 22 अंक की उछाल दर्ज कर 18,636 पर बिजनेस कर रहा था। अभी फिर से बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement