भारतीय शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को सपाट बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.05 फीसदी या 34.09 अंक की गिरावट के साथ 72,152 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर थे। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 0.01 फीसदी या 1.10 अंक की बेहद मामूली बढ़त लेकर 21,930.50 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान पर और 21 शेयर लाल निशान पर थे। सरकारी बैंकों में आज अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 8.07 फीसदी या 4.99 रुपये की बढ़त लेकर 66.79 रुपये पर बंद हुआ। वही, एसबीआई का शेयर 3.78 फीसदी या 24.60 रुपये बढ़कर 675.50 रुपये पर बंद हुआ।
इन शेयरों में दर्ज हुआ उछाल
निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से बुधवार को सबसे अधिक तेजी एसबीआई में 4.19 फीसदी दर्ज हुई। इसके बाद ग्रेसिम में 2.38 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ में 2.24 फीसदी, जेएसडबल्यू स्टील में 2.17 फीसदी और एक्सिस बैंक में 2.09 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इससे इतर टेक महिंद्रा में 2.67 फीसदी, पावरग्रिड में 2.50 फीसदी, इंफोसिस में 1.99 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 1.32 फीसदी और टीसीएस में 1.23 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज 2 को छोड़कर सभी सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.86 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी रियल्टी में 1.84 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.20 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.28 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.38 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.30 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.47 फीसदी,निफ्टी फार्मा में 0.42 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.21 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.55 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.07 फीसदी और निफ्टी आईटी में 1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
पेटीएम के शेयर में अपर सर्किट
पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price) में बुधवार को अपर सर्किट लगा है। यह आज बढ़त के साथ 461.30 रुपये पर खुला था। कारोबार के दौरान इसमें 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तरह पेटीएम का शेयर आज 10 फीसदी या 45.15 रुपये बढ़कर 496.75 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं, बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 31,547.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बाजार बंद होते समय भी पेटीएम के शेयर पर बड़ी संख्या में खरीदार बैठे हुए थे।