Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. SBI, JK सीमेंट, वेदांता, JSW, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत इन कंपनियों के आए नतीजें, जानें किसको हुआ घाटा या मुनाफा

SBI, JK सीमेंट, वेदांता, JSW, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत इन कंपनियों के आए नतीजें, जानें किसको हुआ घाटा या मुनाफा

वेदांता के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने बताया कि शुद्ध घाटा कंपनी द्वारा लिए गए एक-मुश्त ‘राइट-डाउन’ के कारण है और खनन समूह ने भविष्य में कर का बोझ कम करने के लिए ऐसा किया। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान उसकी आय बढ़कर 895.48 करोड़ रुपये हो गई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: November 04, 2023 18:33 IST
Share - India TV Paisa
Photo:FILE स्टॉक्स

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के रिजल्ट आ रहे हैं। इसमें कई कंपनियों को मुनाफा तो कुछ को बड़ा घटा हो रहा है। जिन कंपनियों का खराब रिजल्ट आ रहा है, उन कंपनियों के शेयरों पर सोमवार को बुरा असर देखने को मिल सकता है। शेयर में गिरावट आ सकती है। वहीं, मुनाफा कमाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है। आइए एक नजर डालते हैं कि किस कंपनी को मुनाफा और किसको हुआ घाटा। 

वेदांता को 1,783 करोड़ रुपये का घाटा

उद्योगपति अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,783 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी ने शनिवार को बताया कि नई कर दर अपनाने से एकमुश्त भारी खर्चा आने से यह घाटा हुआ। वेदांता लिमिटेड को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,808 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था। वेदांता के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने बताया कि शुद्ध घाटा कंपनी द्वारा लिए गए एक-मुश्त ‘राइट-डाउन’ के कारण है और खनन समूह ने भविष्य में कर का बोझ कम करने के लिए ऐसा किया। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 से प्रभावी नई कर व्यवस्था अपनाने के परिणामस्वरूप 6,128 करोड़ रुपये का एकमुश्त शुद्ध कर प्रभाव पड़ा है। 

जेके सीमेंट का लाभ 62 प्रतिशत उछला

जेके सीमेंट लिमिटेड (जेकेसीएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 62.18 प्रतिशत उछाल के साथ 178.47 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी को पिछले साल समान तिमाही में 110.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। जेके सीमेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी परिचालन आय 23.23 प्रतिशत बढ़कर 2,752.77 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 2,233.84 करोड़ रुपये थी। कंपनी का सितंबर, 2023 तिमाही में कुल खर्च 21.08 प्रतिशत बढ़कर 2,537.89 करोड़ रुपये रहा। जेके सीमेंट ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी 23.66 प्रतिशत बढ़कर 2,752.10 करोड़ रुपये रही है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा का लाभ 4,253 करोड़ रुपये 

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत उछाल के साथ 4,253 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शनिवार को बताया कि उसे यह लाभ खराब कर्ज में गिरावट आने और ब्याज आय बढ़ने से हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,313 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय सितंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 32,033 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,080 करोड़ रुपये थी। बैंक की आलोच्य तिमाही में ब्याज आय बढ़कर 27,862 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 21,254 करोड़ रुपये थी। 

आदित्य बिड़ला कैपिटल का मुनाफा 44 प्रतिशत बढ़ा 

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत आधार पर मुनाफा 44 प्रतिशत बढ़कर 705 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 488 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वित्तवर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का कुल एकीकृत राजस्व 22 प्रतिशत बढ़कर 8,831 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,210 करोड़ रुपये था।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा 85 प्रतिशत उछला

वाणिज्यिक बंदरगाह परिचालक जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत मुनाफा 85 प्रतिशत उछाल के साथ 255.87 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल समान तिमाही में 138.29 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा कमाया था। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान उसकी आय बढ़कर 895.48 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 696.51 करोड़ रुपये थी। समूह मुख्य रूप से बंदरगाह सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement