Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Reliance, TCS और इंफोसिस ने निवेशकों को कराया नुकसान, अडाणी के शेयर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Reliance, TCS और इंफोसिस ने निवेशकों को कराया नुकसान, अडाणी के शेयर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Reliance इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 60,176.75 करोड़ रुपये की गिरावट हुई और यह 17,11,468.58 करोड़ रुपये रहा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 04, 2022 11:43 IST
BSE Market Cap - India TV Paisa
Photo:FILE BSE Market Cap

Reliance, TCS और इंफोसिस ने निवेशकों को पिछले हफ्ते नुकसान कराया। वहीं, अडाणी ग्रुप की कंपनी में निवेश करने वाले निवेशक लाभ में रहें। दरअसल, घरेलू शेयर बाजारों में 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में तीन का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 1,22,852.25 करोड़ रुपये घट गया। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ। इसके अलावा आईटी कंपनियों- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में कमी हुई। दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और अडाणी ट्रांसमिशन लाभ में रहे और उनका कुल बाजार पूंजीकरण 62,221.63 करोड़ रुपये था।

रिलायंस के पूंजीकरण में 60,176.75 करोड़ की गिरावट

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 30.54 अंक या 0.05 फीसदी लुढ़क गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 60,176.75 करोड़ रुपये की गिरावट हुई और यह 17,11,468.58 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 33,663.28 करोड़ रुपये घटकर 11,45,155.01 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 29,012.22 करोड़ रुपये घटकर 6,11,339.35 करोड़ रुपये रह गया। इनके विपरीत एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,653.69 करोड़ रुपये बढ़कर 8,26,605.74 करोड़ रुपये हो गया।

अडाणी शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में प्रवेश किया

अडाणी ट्रांसमिशन ने मंगलवार (30 अगस्त) को शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में प्रवेश किया। समीक्षाधीन सप्ताह में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 12,494.32 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,842.32 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 11,289.64 करोड़ रुपये बढ़कर 4,78,760.80 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,408.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,052.84 करोड़ रुपये हो गया। अवकाश के कारण कम कारोबारी सत्रों वाले पिछले सप्ताह में सेंसेक्स 30.54 अंक यानी 0.05 प्रतिशत जबकि निफ्टी 19.45 अंक यानी 0.11 प्रतिशत के नुकसान में रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि.के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘कई वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय बाजार में मजबूती दिख रही है। बाजार में निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव रह सकता है। लेकिन मजबूत घरेलू वृहत आर्थिक आंकड़ों, और कंपनियों का वित्तीय परिणाम बेहतर रहने की उम्मीद तथा त्योहारों को देखते हुए मध्यम से दीर्घकाल में हमारा रुख सकारात्मक है।’’ एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में लाभ रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त में बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement