Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Reliance Jio Q1 Results : पहली तिमाही में बढ़कर 26,478 करोड़ रुपये रहा जियो का रेवेन्यू, मुनाफे में आया 12% का उछाल

Reliance Jio Q1 Results : पहली तिमाही में बढ़कर 26,478 करोड़ रुपये रहा जियो का रेवेन्यू, मुनाफे में आया 12% का उछाल

Reliance Jio Q1 Results : रिलायंस जियो का रेवन्यू सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़ा है। वहीं, एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: July 19, 2024 18:17 IST
रिलायंस जियो का रिजल्ट- India TV Paisa
Photo:REUTERS रिलायंस जियो का रिजल्ट

Reliance Jio Q1 Results : रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का अपना परिणाम जारी कर दिया है। जून 2024 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 2.02 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। इससे यह बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में यह 5,337 करोड़ रुपये रहा था। मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की इस टेलीकॉम कंपनी का परिचालन से राजस्व पहली तिमाही में 2 फीसदी इजाफे के साथ 26,478 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यह 25,959 करोड़ रुपये रहा था। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 3,109.50 रुपये पर बंद हुआ।

मुनाफे में 12% का उछाल

सालाना आधार पर देखें, तो रिलायंस जियो को पहली तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 12% की बढोत्तरी हुई है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,863 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 10.1 फीसदी का इजाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में यह  ₹24,042 करोड़ रहा था।

ऑपरेटिंग मार्जिन हुआ 26.7%

पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 26.7 फीसदी हो गया। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 26.2 फीसदी था और पिछली तिमाही में 26.3 फीसदी था। इस टेलीकॉम कंपनी के कुल खर्चे 1.84 फीसदी बढ़कर 19,266 करोड़ रुपये हो गए। ये खर्चे पिछली तिमाही में 18,917 करोड़ रुपये थे। वहीं, एक साल पहले की समान तिमाही में 17,594 करोड़ रुपये थे। कंपनी की लाइसेंसिंग और स्पेक्ट्रम लागत 10.4 फीसदी बढ़कर 2,433 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 2,204 करोड़ रुपये थी। वहीं, पिछली तिमाही में 2,389 करोड़ रुपये थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement