Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. FY24 में शेयर मार्केट ने दिया रिकॉर्ड रिटर्न, ₹132 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत, 110 शेयर दोगुने से अधिक उछले

FY24 में शेयर मार्केट ने दिया रिकॉर्ड रिटर्न, ₹132 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत, 110 शेयर दोगुने से अधिक उछले

Share Market Return in FY24 : वित्त वर्ष 2023-24 में बीएसई 500 इंडेक्स के 110 शेयर दोगुने से अधिक हो गए हैं। इन 110 शेयरों में से करीब एक तिहाई या 34 शेयर पीएसयू कंपनियों के हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 29, 2024 9:57 IST, Updated : Mar 29, 2024 10:02 IST
शेयर मार्केट रिटर्न
Photo:FILE शेयर मार्केट रिटर्न

Share Market Return in FY24 : वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने जा रहा है। शेयर बाजार में इस वित्त वर्ष का आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को था। आज शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते बाजार बंद है। इस वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने निवेशकों को रिटर्न देने में रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। वित्त वर्ष 2024 में भारतीय निवेशकों की वेल्थ 1.6 लाख करोड़ डॉलर या 132 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बाजार पूंजीकरण (m-Cap)262 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 394 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्केट में यह रिटर्न ऐसे समय में मिला, जब भू-राजनीतिक तनाव, उच्च ब्याज दर और क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफे जैसी चुनौतियां सामने थीं। भारत के शेयर मार्केट के मार्केट कैप में यह सबसे बड़ा सालाना उछाल है।

25% उछला सेंसेक्स, निफ्टी 29% चढ़ा

वित्त वर्ष 2023-24 में सेंसेक्स में 25 फीसदी का उछाल आया है। जबकि निफ्टी में 29 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। सेक्टोरल सूचकांकों में रियल एस्टेट में 129 फीसदी, यूटिलिटीज में 93 फीसदी और पावर में 86 फीसदी का बंपर उछाल आया। सबसे कम तेजी bankex में 16 फीसदी, FMCG में 17 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज में 22 फीसदी की आई। इस वित्त वर्ष में तमाम चुनौतियों के बावजूद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 2.1 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। यह वित्त वर्ष 2021 के 2.7 लाख करोड़ के निवेश के बाद दूसरा सबसे अधिक सालाना इनफ्लो है।

दोगुने से अधिक बढ़ गए 110 शेयर

वित्त वर्ष 2024 में बीएसई 500 इंडेक्स के 110 शेयर दोगुने से अधिक हो गए हैं। इन 110 शेयरों में से करीब एक तिहाई या 34 शेयर पीएसयू कंपनियों के हैं। 4 कंपनियां टाटा ग्रुप की हैं- टाटा मोटर्स, टाटा पावर कंपनी, ट्रेंट और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन। तीन शेयर अडानी ग्रुप के हैं- अडानी पावर, अडानी पोर्ट्स और अडानी ग्रीन एनर्जी। बीएसई 500 स्टॉक्स में से सबसे अधिक तेजी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन में दर्ज हुई। यह शेयर इस दौरान 439 फीसदी चढ़ गया। जबकि सुजलॉन एनर्जी इस साल 411 फीसदी चढ़ गया। HUDCO, MRPL, जुपिटर वैगन्स और कल्याण ज्वैलर्स के शेयर में 300 से 340 फीसदी तक का उछाल आया है। वहीं, कुल 13 शेयरों में 200 से 299 फीसदी के बीच तेजी देखने को मिली।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement