Rakesh Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार के छोटे निवेशकों की नजर हमेशा राकेश झुनझुनवाला, आशील कचोलिया और डॉली खन्ना जैसे दिग्गज निवेशकों पर रहती है। ऐसा इसलिए कि ये दिग्गज निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाने जाते हैं। इनके पोर्टफोलियों में शामिल स्टॉक को खरीद कर छोटे निवेशकों अपने लिए बंपर कमाई का रास्ता आसानी से बना लेते हैं। ऐसा ही इस समय एक सस्ता स्टॉक इस समय बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलिया में शामिल है। वह है फेडरल बैंक (Federal Bank) का स्टॉक। इस शेयर का मौजूदा बाजार भाव 83.55 रुपये है।
अपने 52 वीक हाई से 22 फीसदी लुढ़का
फेडरल बैंक का शेयर पिछले कुछ समय से लगातार दबाब में है। अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में अपने 52वीक हाई लेवल 107.55 रुपये पर पहुंचने के बाद यह स्टॉक लगातार टूट रहा है। पिछले हफ्ते बाजार में बिकवाली आने पर यह शेयर करीब 7 प्रतिशत से अधिक टूटा। शुक्रवार को बाजार बंद होने पर इस स्टॉक का भाव 83.55 रुपये प्रति शेयर था। यह प्राइस इसके 52 वीक हाई 107.55 रुपये से 22 प्रतिशत से ज्यादा कम है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्टॉम में गिरावट निवेशकों के लिए मौका है। आने वाले समय में इस स्टॉक में बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।
जल्द छू सकता है 100 रुपये का भाव
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि फेडरल बैंक का फंडामेंटल काफी मजबूत नजर आ रहा है। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट काफी अच्छा रहा है। बैंक की एसेट क्वालिटी पर नजर डालें तो इसका ग्रॉस एनपीए कम होकर 2.80 फीसदी पर आ गया है। जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 3.41 फीसदी पर था। इसके अलावा बैंक के लोन रिकवरी में 347 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में यह स्टॉक 83-90 रुपये के रेंज में घूम रहा है। अगर यह क्लोजिंग बेसिस पर 90 रुपये के ऊपर का कोई ब्रेकआउट देता है तो इसमें तेजी और बढ़ती नजर आएगी। शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक हमें 98-100 रुपये के तक जाता आ सकता है।
फेडरल बैंक में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के लिए फेडरल बैंक के शेयर हिस्सेदारी पैटर्न पर नजर डालें तो इस बैंक में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पास संयुक्त रूप से 2,10,00,000 फेडरल बैंक के शेयर या 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, राकेश झुनझुनवाला के पास व्यक्तिगत क्षमता में 5,47,21,060 या 2.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस तरह इनके पास 7,57,21,060 फेडरल बैंक के शेयर या 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।