शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। बहुत सारी अच्छी कंपनियों के स्टॉक्स 50% तक टूट गए हैं। इस गिरावट में रेलवे स्टॉक्स की भी जमकर पिटाई हुई है। आपको बता दें कि RVNL के शेयर की कीमत NSE पर अपने रिकॉर्ड हाई ₹622 प्रति शेयर से करीब 35 फीसदी टूट चुका है। इसी तरह, IRCTC के शेयर की कीमत अपने रिकॉर्ड हाई ₹1,138.90 प्रति शेयर से करीब 30 फीसदी कम हुई है। IRFC के शेयर की कीमत अपने लाइफटाइम हाई ₹229 प्रति शेयर के मुकाबले करीब 40 फीसदी टूटा है, जबकि IRCON International के शेयर की कीमत गुरुवार को अपने रिकॉर्ड हाई से 45 फीसदी लुढ़क चुका है। ऐसे में अब क्या रेलवे स्टॉक्स में निवेश का समय आ गया है? आइए जानते हैं।
क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट
शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, रेलवे कंपनियों ने 2024 के दूसरे तिमाही में शानदार तिमाही नतीजे दिए हैं। उम्मीद है कि भारत सरकार रेलवे कंपनियों के पूंजीगत व्यय विस्तार पर अपना ध्यान बढ़ाएगी, जिससे इन रेलवे कंपनियों के कारोबार में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। भारत सरकार महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेल कवच पर ध्यान केंद्रित कर सकती है और रेलटेल और आरवीएनएल जैसी रेलवे कंपनियों को भारत सरकार के इस कदम से लाभ मिलने की उम्मीद है। IRCTC जैसी कंपनियां सुरक्षित दांव बनी रह सकती हैं क्योंकि वे ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग व्यवसाय पर एकाधिकार रखती हैं।
IRCTC: मौजूदा कीमत: 801 रुपये
एक महीने में टूटा: 10.51%
आईआरसीटीसी का शेयर में पिछले एक महीने में बड़ी गिरावट आई है।
RVNL: वर्तमान मूल्य: 422 रुपये
एक महीने में टूटा: 11.01%
रेलवे के अच्छे स्टॉक में शामिल RVNL में भी बीते एक महीने में बड़ी गिरावट आई है।
जल्दबाजी में निवेश करने से बचें
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार का रुख अभी साफ नहीं हुआ है। इसलिए अभी जल्दबाजी में निवेश करने से बचना चाहिए। अगर निवेश करना है तो भी सिप की रणनीति अपनानी चाहिए।